IPL 2020 RCB vs DC: दिल्ली ने बैंगलोर को छह  विकेट से हराया, दोनों टीम पहुंची प्लेऑफ में

आइपीएल के 13वें सीजन का 55वां मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी में खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को छह  विकेट से हरा दिया। इसके साथ दीनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच गयी है।

IPL 2020 RCB vs DC: दिल्ली ने बैंगलोर को छह  विकेट से हराया, दोनों टीम पहुंची प्लेऑफ में

आबु धाबी। आइपीएल के 13वें सीजन का 55वां मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी में खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को छह  विकेट से हरा दिया। इसके साथ दीनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच गयी है। आइपीएल का  लास्ट लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच है।   


मैच में दिल्ली के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग  करने का फैसला किया।  बैंगलोर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए देवदत्त पडिक्कल की फि्रफ्टी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाये। दिल्ली ने 19 ओवर में चार4 विकेट के नुकसान पर जीत का टारगेट हासिल कर लिया।  

दिल्ली की पारी,धवन-रहाणे की फिफ्टी

टारगेट का पीछा करने उतरी  दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की। पृथ्वी मात्र नौ  रन बनाकर मोहम्मद सिराज की एक बॉल पर बोल्ड हो गये। पावरप्ले में रहाणे और धवन ने टीम के स्कोर को 53 रन तक पहुंचाया। धवन ने रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभाला। धवन ने अपना 40वां आइपीएल हाफ सेंचुरी बनाया।  उन्होंने 37 बॉल पर छह चौके की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की। शाहबाज अहमद की बॉल पर 54 रन की पारी खेलकर धवन ने शिवम दुबे को अपना कैच दे दिया। अजिंक्य रहाणे ने 37 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से फिफ्टी बनाया। शाहबाज अहमद ने  कैप्टन श्रेयस अय्यर को सात रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच करवाया। मार्कस स्टोइनिस ने पांच बॉल पर 10 और रिषभ पंत ने सात बॉल पर नाबाद आठ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
बैंगलोर की पारी, पडिक्कल की हाफ सेंचुरी
देवदत्त पडिक्कल और जोश फिलिपी ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। 12 रन के निजी स्कोर पर जोश फिलिपी को कगिसो रबादा की बॉल पर पृथ्वी शॉ ने कैच आउट किया। कैप्टन विराट कोहली और पडिक्कल के बीच 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशीप हुई। कोहली 29 रन बनाकर आर अश्विन की बॉल पर स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल ने 40 बॉल में आइपीएल 2020 का पांचवां हाफ सेंचुरी बनाया। हलांकि वेअगली ही बॉल पर एनरिच नॉर्त्जे ने पडिक्कल को बोल्ड किया। ओवर की  लास्ट बॉल पर क्रिस मौरिस विकेट के पीछे रिषभ पंत को अपना कैच दे बैठे। वह जीरो पर पैविलियन वापस लौटे। शिवम दुबे 11 बॉल में 17 रन बनाकर कगिसो रबादा की बॉल पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हुए। एबी डिविलियर्स 35 रन बनाकर रन आउट हो गये। इसुरु उडाना चार रन बनाकर एनरिक नॉर्त्जे की बॉल पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए।