धनबाद: SNMMCH से चोरी नवजात 24 घंटे में सकुशल बरामद, SSP प्रभात कुमार की सख्ती से चार आरोपी गिरफ्तार
धनबाद के SNMMCH से चोरी हुआ नवजात बच्चा 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद। SSP प्रभात कुमार की सख्ती से चार आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल सुरक्षा की होगी समीक्षा।
- मध्यरात्रि वारदात के बाद धनबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई
- मां की गोद में लौटा मासूम
धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (SNMMCH) से शनिवार की मध्यरात्रि चोरी हुए नवजात शिशु के मामले में धनबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर नवजात को सकुशल बरामद कर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: पुलिस हो तो धनबाद जैसी! रात की डकैती, दिन में खुलासा, 80 लाख के गहनों के साथ चार बंजारा क्रिमिनल गिरफ्तार

घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया था, लेकिन एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

मां की गोद में लौटा मासूम, भावुक हुआ परिवार
सोमवार की सुबह एसएसपी प्रभात कुमार स्वयं SNMMCH पहुंचे और बरामद नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चे की मां सरिता देवी और परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। नवजात की मां सरिता देवी ने बताया कि बच्चे की चोरी के बाद पूरा परिवार टूट चुका था और उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता ने चंद घंटों में ही उनका बच्चा उन्हें लौटा दिया।एसएसपी से मुलाकात के दौरान मां भावुक हो गईं और उन्होंने धनबाद पुलिस के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

चार आरोपी गिरफ्तार, बरामद गहनों के साथ पुलिस टीम
पुलिस ने मामले में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बरामद गहने और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। पुलिस टीम ने बरामद सामान और गिरफ्तार अपराधियों के साथ तस्वीरें भी जारी की हैं।
SNMMCH की सुरक्षा होगी और सख्त
परिजनों से मुलाकात के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने अस्पताल अधीक्षक, चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।एसएसपी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए SNMMCH परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जायेगी।अस्पताल में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की पहचान, निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था जल्द लागू की जायेगी।






