बिहार: 83 हजार से ज्यादा टेस्ट, बथनाहा के बीजेपी MLA समेत 4071 पॉजिटिव, स्टेट में 86,122 संक्रमित

सीतामढ़ी जिले के बथनाहा के बीजेपी एमएलए दिनकर राम, डीएमसीएच के एक डॉक्टर समेत मंगलवार को 4071 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। स्टेट में पहली बार एक दिन में 83314 सैंपल टेस्ट की गयी है। इनमें 4071 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,812 पहुंच गयी है। 

बिहार: 83 हजार से ज्यादा टेस्ट, बथनाहा के बीजेपी MLA समेत 4071 पॉजिटिव, स्टेट में 86,122 संक्रमित
  • कोरोना संक्रमण से 15 की मौत

पटना। सीतामढ़ी जिले के बथनाहा के बीजेपी एमएलए दिनकर राम, डीएमसीएच के एक डॉक्टर समेत मंगलवार को 4071 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। स्टेट में पहली बार एक दिन में 83314 सैंपल टेस्ट की गयी है। इनमें 4071 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,812 पहुंच गयी है। 
स्टेट में आज 2900 संक्रमितों ने कोरोना पराजित किया है। संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गयी है। सिर्फ पटना से मंगलवार को 552 नये संक्रमित मिले हैं। पटना जिले में संक्रमितों की संख्या 14446 हो गई है। इनमें 10,311 स्वस्थ हो चुके हैं। स्टेट में अब तक 11,80566 सैंपल जांच की गयी है। इनमें 86,812 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। अब तक 57,039 लोगों ने कोरोना को हराया है। स्टेट में रिकवरी रेट 65.70 पर पहुंच गया है। 

29307 एक्टिव केस 
हेल्थ डिपार्टमेंट ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को एक्टिव 1156 नये एक्टिव केस मिले हैं। स्टेट में कुल एक्टिव केस की संख्या 29,307 हो गई है। 

कोरोना संक्रमण की वजह से और 15 मौत 

मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गई। अब तक 474 लोग अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवा चुके हैं। वैशाली में तीन, भागलपुर-पटना-समस्तीपुर में दो-दो जबकि भोजपुर, सुपौल, सारण, रोहतास, मुजफ्फरपुर और मुंगेर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। 
पटना से 552 मिलाकर 16 जिले ऐसे हैं जहां सौ-सौ से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। पटना के अलावा अररिया से 123, बेगूसराय से 225, भागलपुर से 195, बक्सर से 162, पू. चंपारण से 208, गया से 172, कटिहार से 164, मधुबनी से 143, मुजफ्फरपुर से 124, पूर्णिया से 119, रोहतास से 121, समस्तीपुर से 117, सारण से 106, वैशाली से 103 और प. चंपारण से 112 पॉजिटिव मिले हैं।