धनबाद :सभी अंचल में सरकारी, गोचर, केसर-ए-हिंद जमीन पर अतिक्रमण को करें चिह्नित : डीसी

सभी सीओ अपने अपने अंचल में सरकारी, गोचर, केसर-ए-हिंद जमीन पर अतिक्रमण को चिह्नित करेंगे। सरकारी तालाबों की सूची एनआईसी में अपलोड कराएंगे। कर्मचारी की रिपोर्ट का निष्कर्ष और अपना मंतव्य देखकर ही रिपोर्ट को मुख्यालय भेजेंगे। उपरोक्त निर्देश डीसी सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में जिला राजस्व शाखा की समीक्षा करने के दौरान उपस्थित सभी अंचल अधिकारियों को दिया।

धनबाद :सभी अंचल में सरकारी, गोचर, केसर-ए-हिंद जमीन पर अतिक्रमण को करें चिह्नित : डीसी
  • सरकारी तालाबों की सूची एनआईसी में की जाएगी अपलोड

धनबाद। सभी सीओ अपने अपने अंचल में सरकारी, गोचर, केसर-ए-हिंद जमीन पर अतिक्रमण को चिह्नित करेंगे। सरकारी तालाबों की सूची एनआईसी में अपलोड कराएंगे। कर्मचारी की रिपोर्ट का निष्कर्ष और अपना मंतव्य देखकर ही रिपोर्ट को मुख्यालय भेजेंगे। उपरोक्त निर्देश डीसी सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में जिला राजस्व शाखा की समीक्षा करने के दौरान उपस्थित सभी अंचल अधिकारियों को दिया।

यह भी पढ़ें:धनबाद: बोर्रागढ़ पुलिस का मुखबिर निकला कोलियरी में लूटपाट करनेवालों का सरगना, आठअरेस्ट

बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजस्व न्यायालय में लंबित मामले, भू अर्जन एवं मुआवजा भुगतान, विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी भूमि हस्तांतरण की मांग का निष्पादन, अंचल कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अपर समाहर्ता के न्यायालय में लंबित अतिक्रमण के मामलों की समीक्षा की।

बैठक में अंचलवार सीमांकन के मामले, अंचलवार नामांतरण के मामले, अवैध जमाबंदी, सैरात जमाबंदी, रेलवे द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के तहत अधिग्रहित की जाने वाली भूमि, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र के लंबित मामले, परिशोधन पोर्टल में लंबित मामले सहित अन्य विषयों की समीक्षा की।

बैठक में डीसी संदीप सिंह, अपर समाहर्ता  नंदकिशोर गुप्ता, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, आईटी मैनेजर  रुपेश मिश्रा तथा सभी अंचल के सीओ मौजूद थे।