धनबाद: बोर्रागढ़ पुलिस का मुखबिर निकला कोलियरी में लूटपाट करनेवालों का सरगना, आठअरेस्ट

बीसीसीएल की बोर्रागढ़ कोलियरी गोदाम से लाखों की संपत्ति लूटकांड के मामले को एसएसपी संजीव कुमार ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी की सख्ती के बाद बोर्रागढ़ ओपी पुलिस ने ताबड़तोड़ रेड कर लूटकांड में संलिप्त ओपी का मुखबिर रामाकांत सिंह समेत आठ लोगों को पकड़ा है।

धनबाद: बोर्रागढ़ पुलिस का मुखबिर निकला कोलियरी में लूटपाट करनेवालों का सरगना, आठअरेस्ट
  •  कुछ माल भी बरामद
  • लूट में प्रयुक्त पिकअप वैन CCTV में कैद

 धनबाद। बीसीसीएल की बोर्रागढ़ कोलियरी गोदाम से लाखों की संपत्ति लूटकांड के मामले को एसएसपी संजीव कुमार ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी की सख्ती के बाद बोर्रागढ़ ओपी पुलिस ने ताबड़तोड़ रेड कर लूटकांड में संलिप्त ओपी का मुखबिर रामाकांत सिंह समेत आठ लोगों को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: डीसी ने किया बजरा व चिरकुंडा बालू घाट का निरीक्षण,बालू उठाव करने वालों पर FIR दर्ज करने का निर्देश  

पुलिस ने कपूरगढ़ा , टीना धौड़ा और बोर्रागढ़ से लूटकांड में शामिल रहे लोगों  को पकड़ा है। पुलिस गिरफ्त में आया रामाकांत हमेशा ओपी में आते-जाते रहता है। पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर बोर्रागढ़ के से लूटे गये लोहा, गैस सिलेंडर और केबल बरामद किया गया है। पुलिस ने पकड़े गये लोगों के पास से आठ मोबाइल भी जब्तकिया है। लूटकांड में शामिल अन्य क्रिमिनलोंकी खोज में पुलिस रेड कर रही है। बोर्कागढ़ निवासी मुखबिर रामाकांत की बाईक भी पुलिस जब्त की है।

लूट में प्रयुक्त पिकअप वैन सीसीटीवी में कैद

बोर्रागढ कोलियरी में कर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई के बाद लाखों का पार्ट्स लूट मामले की कई सबूत कोलियरी के पास टीना धौडा के समीप एसबीआई पीएचपी के नजदीक लगा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।  लूट में प्रयुक्त पिकअप वैन का वीडियो वायरल हो रहा है। विडियो में पिकअप वैन आते व जाते दिखाई दे रहा है जिसपर कई लोग सवार दिखा।

फायरिंग में खोखा मिलने की शि‍कायत पर भड़के ओपी प्रभारी, बदलवाया अवेदन

बोर्रागढ़ कोलियरी में छह जुलाई की देर रात हुई लूटपाट, मारपीट और फायरिंग मामले में कोलियरी मैनेजर विजय प्रताप साह ने लिखित शिकायत दी थी। इसमें घटना के बाद वहां गोली का खोखा मिलने की बात थी। इस आवेदन को देखते ही ओपी प्रभारी सौरभ चौबे भड़क गये। उन्होंने आवेदन लेने से इंकार कर दिया। ओपी प्रभारी चाहते थे आवेदन में फायरिंग होने और खोखा मिलने का उल्लेख नहीं होना चाहिए। अंतत: मैनेजर कोको दूसरी शिकायत लिखकर देनी पड़ी, जिसमे फायरिंग व खोखा मिलने का उल्लेख नहीं था।