धनबाद: डीसी ने किया बजरा व चिरकुंडा बालू घाट का निरीक्षण,बालू उठाव करने वालों पर FIR दर्ज करने का निर्देश  

जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने आज पूर्वी टुंडी स्थित बजरा बालु घाट एवं चिरकुंडा बालु घाट का औचक निरीक्षण किया।

धनबाद: डीसी ने किया बजरा व चिरकुंडा बालू घाट का निरीक्षण,बालू उठाव करने वालों पर FIR दर्ज करने का निर्देश   

धनबाद। जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने आज पूर्वी टुंडी स्थित बजरा बालु घाट एवं चिरकुंडा बालु घाट का औचक निरीक्षण किया।

 यह भी पढ़ें:साहिबंबंग: ED आंख दिखायेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे: सीएम हेमंत सोरेन को विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा

निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कहा कि वर्तमान में 10 जून 2022 से मानसून अवधि तक राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर बालु उठाव पर रोक है। इस संबंध में डीएमओ, एसडीएम, सीओ, संबंधित थाना एवं पुलिस अफसरों को कोई भी बालू उठाव नहीं हो, इसका निर्देश दिया है।   वहीं पूर्व में जिला प्रशासन के निर्देश पर बजरा बालु घाट पर एसडीएम एवं डीएमओ की संयुक्त टीम ने छापामारी की थी। जिसमें बालू उठाव करने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है।इसी क्रम में आज पूर्वी टुंडी स्थित बजरा बालु घाट एवं चिरकुंडा बालु घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, बालु उठाव होने पर संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।

निरीक्षण के दौरान डीसी संदीप सिंह के साथ एसडीएम श्री प्रेम कुमार तिवारी, डीएमओ, संबंधित अंचल के सीओ, थाना प्रभारी व अन्य लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि जामताड़ा एमएलए डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को पूर्वी टुंडी के बैजरा घाट से हो रहे बालू तस्करी का वीडिया इंटरनेट मी डि या पर लोड किया था। उन्होंने इसके लिए धनबाद के प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया था। एमएलए ने सीएम से कार्रवाई की मांग किया था। 

वहीं जामताड़ा प्रशासन की टीम भी बेजड़ा घाट में छापेमारी के लिए पहुंची।  हालांकि छापेमारी में बालू का अवैध खनन करनेवाले पकड़ में नहीं आए। अवैध कारोबारियों को इस बात का अंदेशा हो गया था कि प्रशासनिक अफसर कार्रवाई के लिए शनिवार को जरूर आयेंगे।  दोनों स्थानों पर कोई व्यक्ति नजर नहीं आया लेकिन दोनों स्थानों पर बालू के भंडार, वाहनों के टायर के निशान तथा अन्य कई साक्ष्य यह गवाह दे रहे थे कि यहां बालू का खनन धड़ल्ले से चल रहा है।