साहिबगंज: ED आंख दिखायेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे: सीएम हेमंत सोरेन को विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा नई दिल्ली से कोलकाता होते हुए साहिबंगज बरहेट वापस लौट आये हैं। कोलकाता से बरहेट पहुंचते ही समर्थकों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पंकज मिश्रा को फूल मालाओं से लाद दिया। 

साहिबगंज:  ED आंख दिखायेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे: सीएम हेमंत सोरेन को विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा
  • दिल्ली से लौटे, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

साहिबगंज। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा नई दिल्ली से कोलकाता होते हुए साहिबंगज बरहेट वापस लौट आये हैं। कोलकाता से बरहेट पहुंचते ही समर्थकों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पंकज मिश्रा को फूल मालाओं से लाद दिया। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: साहिबगंज में ईडी का बड़ा एक्शन , पंकज मिश्रा के करीबी छोटू यादव के क्रशर को किया जब्त
कि वह किसी से डरने वाले नहीं 
बरहेट सीएम हेमंत सोरेन  का विधानसभा क्षेत्र है। मौके पर पंकज ने कहा कि आज सुबह उन्होंने अखबारों में पढ़ा कि उन्हें ईडी कस्टडी में में ले लिया गया है। अरेस्ट कर लिया गया है, लेकिन इन सारी बातों में कितनी सच्चाई है, इसी को साबित करने के लिए वह आज यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वा स्थ्य कारणों से इलाज के लिए दिल्ली गये थे। अपने परिवार के लोगों को वहीं छोड़कर अकेले वापस आये हैं, सिर्फ यह बताने कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं।
ना झुकेंगे, ना डरेंगे, एक-एक चीज का हिसाब लेंगे...
पंकज मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम ना झुकेंगे और ना ही टूटेंगे। एक-एक चीज का हिसाब लेंगे। उन्होंने कहा कि बरहेट के ही एक बीजेपी का र्यकर्ता ने 50-60 एकड़ जमीन घेर ली है, जिसपर किसी की नजर नहीं है। उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया , जिस वजह से वे जेल जायेंगे, कार्यकर्ताओं का सिर शर्म से झुकेगा।आगे भी वह कोई ऐसा काम नहीं करेंगे। इसलिए कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित नहीं होना है। चट्टान की तरह डटकर रहना है। रही बात जेल जाने की तो आजादी की लड़ाई में कई लोगों ने जेल की यात्रा की और वह भी अभी आजादी की ही लड़ाई लड़ रहे हैं, बीजेपी से आजादी की।
महाराष्ट्र में जो किया, वह झारखंड में नहीं होनेवाला
पंकज मिश्रा ने बरहेट में जेएमएम कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन पर भी तरह-तरह के झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं। दरअसल बीजेपी को येन-केन-प्रकारेणर सत्ता चाहिए। महारा ष्ट्र में ईडी का भय दिखा कर सभी एमएलए को तोड़ लिया, लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं होनेवाला है। यहां दांव उल्टा पड़ जायेगा। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि बीजेपी में ही कोई बचे ही नहीं। जेएमएम -कांग्रेस के गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में झारखंड में चार विधानसभा सीट पर  उपचुनाव हुए, लेकिन सभी में बीजेपी कैंडिडेट हार गये। इसलिए बीजेपी को पहले अपनी परवाह करने की जरूरत है।
30 साल से कर रहे राजनीति, मात्रा दो साल में ही हर तरह का कुकर्म कर लिया
पंकज मिश्रा ने बीजेपी पर वैमनस्य की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 30 साल से राजनीति कर रहे हैं। कभी उनपर कोई आरोप नहीं लगा, लेकिन बीते दो साल में ही मानव तस्कर, गोतस्कर, गिट्टी तस्कर, बालू माफिया सब हो गये। उन्होंने कहा कि अब वे अपना इलाज बाद में करायेंगे, पहले सभी प्रखंडों कादौरा करेंगे। सीबीआई का डटकर मुकाबला किया। अब ईडी का भी डटकर सामना करेंगे। कानून हाथ में नहीं लेंगे। ईडी सम्मानपूर्वक जहां बुलायेगा, वहां जायेंगे लेकिन आंख दिखाना बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंकज ने बताया कि उत्तराखंड में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से रात साढ़े आठ बजे तक ईडी की टीम ने उन्हें बिठाकर रखा। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया। वहां से वह दिल्ली आये और फिर आज दिन में कोलकाता पहुंचे। रात नौ बजे वह सड़क मार्ग से होते हुए बरहेट पहुंचे। उल्लेखनीय है कि पंकज मिश्रा का मोबाइल फोन ईडी ने जब्त कर रखा है।
अखबारों पर भ्रामक खबर फैलाने का आरोप, पत्रकारों को हड़काया
पंकज मिश्रा ने अखबारों में छपी ईडी की कार्रवाई की खबरों के प्रति भी अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कि ऐसा ना हो कि समाचार पत्रों से जनता का भरोसा ही उठ जाए। ना कोई अखबार पढ़े और ना ही समा चार देखे। उन्होंने सवाल किया कि अफवाह या गलत समाचार क्यों प्रकाशि त कर रहे। कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अगर ऐसा हो ता है तो फिर हमारे कार्यकर्ता यह नहीं देखेंगे कि आप लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं या दूसरा !