झारखंड: साहिबगंज में ईडी का बड़ा एक्शन , पंकज मिश्रा के करीबी छोटू यादव के क्रशर को किया जब्त

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में ईडी का एक्शन जारी है। ईडी ने हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू यादव के महादेवगंज के मारीकुट्टी में अवस्थित मां दुर्गा स्टोन वर्कर्स के कैंपस को ईडी डायरेक्टरेट ने जब्त कर लिया है। जब्त करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। 

झारखंड: साहिबगंज में ईडी का बड़ा एक्शन , पंकज मिश्रा के करीबी छोटू यादव के क्रशर को किया जब्त

साहिबगंज। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में ईडी का एक्शन जारी है। ईडी ने हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू यादव के महादेवगंज के मारीकुट्टी में अवस्थित मां दुर्गा स्टोन वर्कर्स के कैंपस को ईडी डायरेक्टरेट ने जब्त कर लिया है। जब्त करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: पांच जिलों के डीसी समेत 18 आइएएस का ट्रांसफर, रांची व पलामू डीसी हटाये गये
क्रशर में प्रति घंटा तीन सौ टन गिट्टी (चिप्स) तैयार करने की तीन स्वचालित मशीनें लगी हुई हैं। इनकी कीमत तीन कर ड़ रुपये आंकी गई है। इस क्रशर में अवैध तरीके से कमाया गया पैसा लगाया पंकज मि श्रा ने मां दुर्गा स्टोन वर्कर्स की लाइसेंस विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू या दव के नाम पर है। ईडी डायरेक्टरेट को साक्ष्य मिला है कि उसमें पंकज मिश्रा की भी पार्टनर है। ईडी का मानना है कि इसमें पंकज मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से अर्जित कमाई को निवेश किया गया है। 
ईडी डायरेक्टरेट के अफसरों ने क्रशर प्लांट के मेन गेट पर पर नोटिस चिपकाई। इसमें लिखा है कि इस कैंपसल को प्रिवेंशन आफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट 2002 के तहत जब्त किया जा रहा है। ईडी डायरेक्टरेट की कार्रवाई के बाद प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है।विष्णु कुमार यादव उर्फ छोटू यादव बिहार में कटिहार के मनिहारी का रहनेवाले हैं। छह-सात साल पहले जिरवा बाड़ी ओपी एरिया के जयप्रकाश नगर मुहल्ले में जमीन खरीदकर मकान बनाया था। वही रहने लगे थे।पूर्व में उनका सकरी गली में क्रशर प्लांट था। इसे बेचकर महादेवगंज में क्रशर प्लांट लगाया। उनके क्रशर से रेलवे के रैक से गिट्टी बिहार के कई जिलों में भेजे जाते हैं। वैसे साहिबगंज में आमलोग यही जानते रहे हैं कि छोटू यादव और पंकज मिश्रा के बीच कारोबारी संबंध है। पंकज मिश्रा के स्टोन बिजनस को छोटू ही संभालते रहे हैं।