जम्मू कश्मीर: 16 अगस्त से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, SOP जारी

कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन के का्रण बंद पड़े जम्मू कश्मीर में धार्मिक स्थलों को एक बार फिर से खोला जा रहा है। स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल के तहत जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट ने मंगलवार को कहा कि धार्मिक स्थलों/पूजा घरों को खोला जा रहा है।

जम्मू कश्मीर: 16 अगस्त से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, SOP जारी

जम्मू। कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन के का्रण बंद पड़े जम्मू कश्मीर में धार्मिक स्थलों को एक बार फिर से खोला जा रहा है। स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल के तहत जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट ने मंगलवार को कहा कि धार्मिक स्थलों/पूजा घरों को खोला जा रहा है।

जम्मू कश्मीर यूटी (केंद्र शासित प्रदेश) में 16 अगस्त से धार्मिक स्थलों  को खोला जा रहा है। गवर्नमेंट की ओर से कहा गया है कि सभी श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल और उसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा। मूर्तियों को छूना, मूर्ति या कोई धार्मिक किताब लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पर डे सिर्फ 500 लोग करेंगे वैष्णो देवी में दर्शन 

गवर्नमेंट ने कहा है कि कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण, 30 सितंबर तक पर डे मैक्सिमम 5000 तीर्थयात्रियों की छत होगी। जम्मू-कश्मीर के बाहर से एक श्रेणीबद्ध तरीके से इस छत के भीतर प्रति दिन अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों की अनुमति होगी।