जब Mahindra Bolero ने JCB से बचाई एक व्यक्ति की जान, खुश हुए आनंद महिंद्रा हुए खुश

Mahindra Bolero का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक JCB अनकंट्रोल होकर रोड के किनारे खड़ी बाइकर्स को रौंदने जा रही होती है। Mahindra Bolero JCB में टक्कर मारकर उस बाइकर्स की जान बचा लेती है।

जब Mahindra Bolero ने JCB से बचाई एक व्यक्ति की जान, खुश हुए आनंद महिंद्रा हुए खुश
  • सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है Mahindra Bolero 

नई दिल्ली। Mahindra Bolero यूटिलिटी व्हीकल स्पेस में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। Mahindra Bolero कितनी विश्वसनीय है यह भी देखेने को मिला है। पिछले माह एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक JCB अनकंट्रोल होकर रोड के किनारे खड़ी बाइकर्स को रौंदने जा रही होती है। Mahindra Bolero JCB में टक्कर मारकर उस बाइकर्स की जान बचा लेती है।

चमत्कार का यह वायरल वीडियो तुरंत माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। जल्द ही महिंद्रा बोलेरो के लिए सैकड़ों प्रशंसाएं मिलनी शुरू हो गईं। महिंद्रा ग्रुप के प्रसिडेंट Anand Mahindra भी इस ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने ट्वीट करके कहा , "ऐसा लगता है जैसे बोलेरो एक जीवित चीज बन गई और उसका एकमात्र मिशन मोटर साइकिल चालक को बचाना था।"

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Mahindra Bolero SUV के BS6 वर्जन को लॉन्च किया है। इंडिया में यह एक पॉपुलर यूटिलिटी वाहन है जिसकी ग्रामीण इलाकों में काफी ज्यादा डिमांड है। यह एसयूवी 1.5 लीटर mHawk75 इंजन के साथ आती है जो 75 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Mahindra Bolero की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। इन दिनों Mahindra Bolero की खरीद पर छूट भी मिल रही है। फीचर्स की बात करें तो Bolero में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, को-ड्राइवर ऑक्युपेंट डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। इंजन इम्मोबिलाइजर, डिजिटल क्लस्टर, स्टेटिक बेंडिंग हैडलैंप्स, म्यूजिक सिस्टम, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिस्टेंस ट्रैवल्ड, एएफई, गियर इंडीकेटर्स, डोर अजार इंडीकेटर्स, डिजिटल क्लॉक विद डे और डेट, फॉग लैंप्स, न्यू फ्लिप की, साइड क्लेडिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं और आठवा एसी, हीटर, डेमिस्टर और कंफर्टेबल सात सीट्स सीटिंग, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट मैप पॉकेट्स और यूटिलिटी स्पेसिस और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स हैं।