झारखंड में आईपीएस प्रमोशन की राह साफ, यूपीएससी ने चुने 17 अफसरों में से 9 नाम, जल्द जारी होगी सूची!

झारखंड में आईपीएस प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी, यूपीएससी बैठक में नौ पदों के लिए नामों पर बनी सहमति। जल्द जारी होगी चयनित अफसरों की सूची।

झारखंड में आईपीएस प्रमोशन की राह साफ, यूपीएससी ने चुने 17 अफसरों में से 9 नाम, जल्द जारी होगी सूची!
यूपीएससी बैठक में 17 नामों पर हुई चर्चा ।

        HighLights

  • नौ रिक्त आईपीएस पदों के लिए बनी सहमति
  • जल्द जारी होगी चयनित अफसरों की सूची
  • एएसपी अविनाश कुमार की लंबित प्रोन्नति को मिली मंजूरी
  • झारखंड पुलिस को मिलेंगे नये आईपीएस अफसर

रांची। झारखंड पुलिस सेवा के अफसरों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति का रास्ता अब पूरी तरह खुल गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की बैठक में राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर सहमति बन गयी है। इस बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Bihar : छोटे सरकार” का कॉन्फिडेंस हाई! अनंत सिंह ने रिजल्ट से पहले कर ली जश्न की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, राज्य पुलिस सेवा (SPS) के कुल 17 वरिष्ठ डीएसपी के नाम राज्य सरकार ने यूपीएससी को भेजे थे, जिनमें से नौ रिक्त आईपीएस पदों के लिए नामों पर चर्चा हुई और सहमति बन गई है। यह झारखंड पुलिस सेवा के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

 बैठक में किन मुद्दों पर बनी सहमति

बैठक में प्रोन्नति के सभी पहलुओं—वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड, गोपनीय रिपोर्ट और पात्रता अवधि—पर गहन चर्चा हुई। सभी मानकों की समीक्षा के बाद चयनित नामों पर सहमति बनी। अब इन अधिकारियों को औपचारिक तौर पर भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति (Promotion to IPS Cadre) दी जायेगी।

2020 बैच के लिए प्रोन्नति

जानकारी के मुताबिक, जैप-2 (JAP-2) में पदस्थापित एएसपी अविनाश कुमार की लंबित प्रोन्नति पर भी विचार हुआ। आयोग ने उनकी प्रोन्नति को 2020 बैच के लिए स्वीकार कर लिया है। यह निर्णय लंबे समय से अटकी उनकी फाइल को हरी झंडी देने जैसा है।

इन अफसरों के नामों की चर्चा

हालांकि आधिकारिक सूची अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जिन अफसरों के नामों पर सहमति बनी है, उनमें शामिल हैं—

राजेश कुमार

दीपक कुमार

श्रीराम समद

रौशन गुड़िया

राहुल देव बड़ाईक

निशा मुर्मू
आदि।

सूत्रों ने बताया कि सूची को अंतिम रूप देने के बाद गृह मंत्रालय (MHA) को भेजा जाएगा। वहां से अधिसूचना जारी होते ही चयनित अफसरों को आईपीएस रैंक मिल जाएगी।

झारखंड पुलिस में नई ऊर्जा

झारखंड में आईपीएस पदों की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब नई नियुक्तियों और प्रमोशन से पुलिस महकमे में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है। प्रमोशन पाने वाले अफसरों को राज्य के विभिन्न जिलों और रेंज में तैनात किया जा सकता है।