धनबाद: IIT ISM छह महीने में या रिकार्ड 430 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट, सवार्धि 54 .57 लाख का पैकेज

IIT ISM धनबाद इस वर्ष प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है।पिछले तीन दिनों में जो स्पीड देखी जा रही है, उससे ऐसा लगता है कि 500 से स्टूडेंट्स इस वर्ष प्लेसमेंट हो सकेगा।बताया जाता है कि स्टूडेंट्स को औसतन 25 से 27लाख रुपये के पैकेज पर कंपनियों ने हायर किया है। जानकारी यह भी मिली है कि गूगल ने एक स्टूडेंट्स को सबसे अधिक 54 .57 लाख का पैकेज दिया है।

धनबाद: IIT ISM छह महीने में या रिकार्ड 430 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट, सवार्धि 54 .57 लाख का पैकेज

धनबाद। IIT ISM धनबाद इस वर्ष प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। पिछले तीन दिनों में जो स्पीड देखी जा रही है, उससे ऐसा लगता है कि 500 से स्टूडेंट्स इस वर्ष प्लेसमेंट हो सकेगा।बताया जाता है कि स्टूडेंट्स को औसतन 25 से 27लाख रुपये के पैकेज पर कंपनियों ने हायर किया है। जानकारी यह भी मिली है कि गूगल ने एक स्टूडेंट्स को सबसे अधिक 54 .57 लाख का पैकेज दिया है।

धनबाद: गवर्नर रमेश बैस ने बीसीसीएल में देखा ओपेन कास्ट कोल माइनिंग
450 स्टूडेंट्स का हो चुका प्लेसमेंट
पिछले दो दिनों में 450 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है। इसमें फ्री प्लेसमेंट के जरिए नौकरी पाये 134 छात्र शामिल है। यह केवल दो दिनों का परिणाम है।प्लेसमेंट लगातार जारी है। प्लेसमेंट में अभी तक सबसे अधिक मांग बीटेक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स की रही है। इस बीटेक कंप्यूटर साइंस के 51 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बी टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स रहे हैं। इसमें 47 का प्लेसमेंट हुआ है. बीटेक इलेक्ट्रिकल के 26 और पेट्रोलियम के 26 स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ है।
धनबाद में ब्रिटिश काल में स्थापित आईएसएम अब  एक सौ साल पूरा करने जा रहा है। ब्रिटेन के रॉयल स्कूल ऑफ माइनिंग इम्पेरियल कॉलेज ऑफ़ लंदन के तर्ज पर नौ दिसंबर 1926 को इसका उद्घाटन हुआ था। फिर स्टूडेंट्स की लंबी लड़ाई और आंदोलन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 10 अगस्त 2016 को आईएसएम को आईआईटी का दर्ज़ा दिया गया।
पंकज सतीजा बने टाटा स्टील में एमडी

ISM से 1994 में माइनिंग इंजीनियरिंग से बीटेक पासआउट पंकज सतीजा को टाटा स्टील माइनिंग का MD बनाया गया है। IIT -ISM मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी ओर से इस उपलब्धि पर विशेष बधाई दी है।

इंस्टीच्युट के 149 स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट आफर
आआइआइटी आइएसएम ने शुक्रवार को जारी आंकड़े में बताया है कि इस वर्ष इंस्टीच्युट के 149 स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट आफर मिला है जो पिछले साल से ज्यादा है। पिछले वर्ष 91 स्टूडेंट्सको ही प्री प्लेसमेंट आफर मिले थे। प्लेसमेंट सीजन के पहले दो दिनों के दौरान कुछ छात्रों को दो से छह कंपनियों ने जाब आफर किया। आइआइटी के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अनुसार किसी स्टूडेंट को जाब आफर मिलने तक इस बात की छूट होती है कि एक से अधिक कंपनियों के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस वर्ष प्लेसमेंट सीजन के पहले दो दिनों के दौरान ही ऐसे 62 स्टूडेंट हैं जिन्हें दो से छह कंपनियों से बुलावा आया है।

2021-22 के प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन कैंपस प्लेसमेंट का नया रिकार्ड बना है। प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन 44 कंपनियों ने एक साथ 253 स्टूडेंट्स को जाब आफर किया।आइआइटी के रिकार्ड में प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन एक साथ इतने स्टूडेंट्स का चयन अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले साल 2020 में प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन 24 कंपनियों में 139 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था।इस वर्ष का प्लेसमेंट पिछले साल से लगभग दोगुना है। पहले दिन जियो ने 30 स्टूडेंट्स को जाब आफर किया। चयनित स्टूडेंट्स का हर साल का औसत पैकेज 27 लाख है। छात्रों को पैकेज देने के मामले में गूगल ने सबको पीछे छोड़ दिया। गूगल ने 54.57 लाख रुपये का पैकेज दिया है।