धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी से रेप के एक्युज्ड बादल गौतम ने दायर की अग्रिम जमानत अर्जी, फरार चल रहे हैं आरोपी 

बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी के साथ रेप  के मामले में आरोपी बादल गौतम नेअग्रिम जमानत के लिए धनबाद कोर्ट में अर्जी दी है। 

धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी से रेप के एक्युज्ड बादल गौतम ने दायर की अग्रिम जमानत अर्जी, फरार चल रहे हैं आरोपी 
बादल गौतम पुलिस गिरफ्त से दूर।
  • धनबाद पुलिस को है बादल की तलाश
  • पीडि़ता के साथी संकेत कृष्णानी को अगवा कर उसे गन पॉइंट पर रखने व फिरौती वसूली का भी है आरोप

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी के साथ रेप  के मामले में आरोपी बादल गौतम के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। बादल फरार चल रहा है। मामले में पुलिस सुस्त व अभियुक्त चुस्त है। बादल ने मामले में अग्रिम जमानत के लिए धनबाद कोर्ट में अर्जी दी है। 

एफआइआर, मेडिकल जांच. 164 में बयान फिर भी पुलिस के हाथ खाली

एफआइआर दर्ज होने के बाद पीडि़ता की मेडिकल जांच हो चुकी है। पीडि़ता ने 164 के तहत बादल गौतम के खिलाफ बयान भी दर्ज करा दिया है। बावजूद पुलिस एक्शन दो कदम भी नहीं बढ पायी है। बादल गौतम पर पीडि़ता के साथी संकेत कृष्णानी को अगवा कर उसे गन पॉइंट पर रखने, डिकनैप करने व फिरौती वसूलने का भी आरोप लगा है।पीड़िता ने तेतुलतल्ला निवासी बादल गौतम के खिलाफ रेप करने व लाखों के जेवरात हड़प लेने व फिरौती वसूलने का आरोप लगाते हुए बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में 21 सिंतबर को एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्ट कराकर 23 सितंबर को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया। कोर्ट में दिये गये बयान में पीडि़ता ने कहा कि बादल गौतम ने गन प्वाइंट पर उसे और संकेत को बंधक बना कर एक माह तक लालपुर रांची में रखा। संकेत बादल और उसके शूटरों के कब्जे में था। बादल का भाई मुझे सिगरेट में जबरन ड्रग्स पिलाता था। बादल ने दस लाख रुपये का सोने का ज्वेलरी ले लिया।और 25 लाख रुपये फिरौती मांगता था।
अग्रिम जमानत पर मंगलवार को सुनवाई

बादल गौतम की ओर से सीनयीर एडवोकेट शाहनबाज ने अदालत में बेल पिटीशन की अर्जी दाखिल की है। बेल पिटीशन में सीनयीर एडवोकेट शाहनवाज ने दलील देते हुए कहा है कि पीडि़ता के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। विभिन्न जगहों पर पीडि़त युवती ने विरोधाभाषी बयान दिये हैं। अग्रिम जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी।