नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की CBI जांच होगी, सेंट्रल ने दी मंजूरी, रिया को ED का समन

ट्रल गवर्नमेंट ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की मंजूरी दे दी है। बिहार गवर्नमेंट ने सेंट्रल को मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की है। बताया जाता है कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने बुधवार की शाम नोटिफिकेशन जारी सीबीआई से कहा कि वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करे।

नई दिल्ली:  सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की CBI जांच होगी, सेंट्रल ने दी मंजूरी, रिया को ED  का समन

नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की मंजूरी दे दी है। बिहार गवर्नमेंट ने सेंट्रल को मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की है। बताया जाता है कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने बुधवार की शाम नोटिफिकेशन जारी सीबीआई से कहा कि वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करे।ऑफिसियल सोर्सेज का हवाले से कहा गया है कि सीबीआई इस मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर सकती है।
नीतीश बोले- धन्यवाद, न्याय मिल सकेगा
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट की मंजूरी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस फैसले के लिए सेंट्रल को धन्यवाद दिया है। सीएम ने कहा है कि कहा है कि अब उम्मीद है कि न्याय मिल सकेगा।

सीएम ने बुधवार देर शाम ट्वीट करते हुए 


सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सेंट्रल गर्वनमेंट ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। 
रिया चक्रवर्ती से बिहार पुलिस करेगी पूछताछ, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती की से पूछताछ करेगी। टाइम्स नाऊ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से एक्ट्रेस के लिए प्रोटेक्शन की डिमांड की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती से बेझिझक मामले की जांच के तहत पूछताछ कर सकती है। रिया चक्रवर्ती पूरी तरीके से केस में उनकी सहायता करेंगी। 
यही नहीं सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले को एक-दूसरे से जुड़ा बताते हुए मुंबई पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट तलब करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। वकील पुनीत डांडा द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया कि दोनों की मौत बहुत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। याचिका में मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिए जाने की भी मांग की गई है।

ईडी ने सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए भेजा समन, हाउस मैनेजर से भी पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चुके ईडी ने एकट्रेस रिया चक्रवर्ती को समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ की है। सैमुअल से मुंबई ऑफसि में पूछताछ की गई। इस मामले में सैमुअल मिरांडा तीसरा व्युक्ति है जिससे पूछताछ की गई है। इससे पहले एजेंसी सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ कर चुकी है। संदीप श्रीधर से सोमवार को जबकि रितेश शाह से मंगलवार को पूछताछ की गई थी। ईडी ने सुशांत की कथित सुसाइड से संबंधित 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। 

ईडी आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए कई अन्य लोगों को तलब कर सकती है। बीते दिनों एजेंसी ने बैंकों से सुशांत और रिया फैमिली की दो कंपनियों के ब्यौ रे भी तलब किये थे। ईडी ने कंपनी विव्रिडेज रियलिटिक्स के वित्तीय लेन-देन की जानकारी तलब की थी जिसकी डायरेक्टर रिया है। ईडी ने फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड के वित्तीय लेन-देन की जानकारी भी मांगी थी जिसका डायरेक्टर रिया का भाई शोविक है। सूत्रों की मानें तो ईडी की मुंबई ब्रांच रिया से तीन फेज में पूछताछ करेगी। पहले फेज में पर्सनल डीटेल्स जैसे पिता का नाम, लोकल अड्रेस और परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी जायेगी।

कंपनी के टर्नओवर को लेकर भी होगी पूछताछ
इसके बाद दूसरे स्टेकज में रिया से पैन कार्ड की डिटेल, कंपनी का टिन नंबर, सोर्स ऑफ इनकम, रिटर्न की जानकारी, कंपनी में काम की डीटेल्स, कंपनी का टर्नओवर, बैंकों में कितने अकाउंट, कुल कितनी जायदाद, भाई का बिजनस, पासपोर्ट की डीटेल जैसी चीजों के बारे में पूछा जाएगा।

सुशांत को लेकर होंगे सवाल
वहीं, तीसरे चरण में रिया से सुशांत से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। कहा जा रहा है कि इनमें रिया से सुशांत के साथ रिलेशनशिप, सुशांत की फैमिली, सुशांत के साथ बिजनस जैसी चीजों के बारे में पूछताछ होगी।

सीबीआइ जांच पर सुप्रीम कोर्ट देगी अंतिम फैसला

बिहार गवर्नमेंट ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी जिसे सेंट्रल ने मंजूर कर लिया है। सीबीआइ जांच शुरू होने तक पटना पुलिस की जांच जारी रह सकती है। पटना पुलिस अपनी जांच में मिले सबूतों को बाद में सीबीआइ को सौंप देगी। हालांकि, यह सब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्भर करता है। अब कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई एक सप्ताेह बाद करेगी।सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्यबमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सीबीआइ जांच की सिफारिश का मामला भी उठा है। महाराष्ट्रं सरकार सीबीआइ जांच से इनकार कर चुकी है। बिहार सरकार को इस मामले में सीबीआइ जांच की सिफारिश के अधिकार के कानूनी पहलू पर कोर्ट विचार करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सु्प्रीम कोर्ट के फैसले पर नजर है।

सुसाइड के दिन खराब नहीं थे बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी

रिपब्लिक भारत की एक रिपोर्ट के अनुसार सीसीटीवी के मालिक ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दिन उनकी बिल्डिंग में कैमरे चालू थे। पहले, यह बताया गया था कि एक्ट की बिल्डिंग के आसपास लगे सीसीटीवी 13 जून और 14 जून को खराब थे। लेकिन अब सीसीटीवी कंपनी के मालिक का कहना है कि 14-15 की रात सीसीटीवी खराब नहीं थे। उसमे हल्की फुल्की कोई खराबी तक नहीं आई थी वह बिलकुल ठीक तरह से काम कर रहे थे। मुंबई पुलिस इस मामले में कुछ छिपा रही है। 
सुशांत के एक्स असिस्टेंट ने किए चौंकाने वाले खुलासे 

हाल ही में आजतक से बातचीत में सुशांत के असिस्टेंट रहे अंकित आचार्य ने रिया को लेकर काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने इंटरव्यू दौरान बताया कि   और सुशांत भाई की तरह रहते थे। मैं परछाई की तरह हमेशा ही उनके साथ रहते थे। मैंने तीन सालों तक सुशांत भईया के साथ काम किया था। लेकिन एक बार जब मैं किसी काम से गांव गया और जब वापस लौटा तो पूरा स्टाफ बदल चुका था। यहां तक की बॉडीगार्ड भी। इसके बाद जब सुशांत भईया ने मेरा पैसों का हिसाब किया तब मैं उनसे मिला। वह काफी बदले हुए और परेशान लग रहे थे। वहीं स्टाफ ने बताया कि रिया भईया का सारा पैसा शॉपिंग, खाने और पूजा से संबंधित चीजों में खर्च किए थे। उनके नये स्टाफ ने बताया था कि लगातार पूजा पाठ हो रही थी। लेकिन वो पूजा किस चीज की थी ये किसी को नहीं पता था।'
दिशा सालियान तक आकर अटकी बिहार पुलिस की जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना पुलिस की जांच दिशा सालियान सुसाइड मामले की जांच तक आकर फंस गई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पटना पुलिस के हाथ लगे अहम सुरागों से लग रहा है कि मुंबई पुलिस ने जांच में कुछ न कुछ गड़बड़ी की है। सही तरीके से जांच नहीं की गई है। पटना पुलिस यह मान रही है कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले की जांच किए बिना सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाना आसान नहीं है।

दिशा मामले में नहीं मिले रिकार्ड

पटना पुलिस 28 जुलाई को बांद्रा डीसीपी के ऑफिस गई थी। वहां यह कहा गया कि आपको सुशांत से जुड़े दस्तावेज और अन्य जानकारी के लिए डीसीपी-क्राइम से मिलना होगा। पटना पुलिस 29 जुलाई को डीसीपी- क्राइम के ऑफिस में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैठी रही। 30 जुलाई को पटना एसएसपी से बातचीत के बाद डीसीपी-क्राइम पटना पुलिस की टीम से मुलाकात की।  इससे पहले जब पटना पुलिस की टीम ऑफिस जाती थी तो सभी स्टाफ बाहर निकल जाते थे। जवाब मिलता था कि हम सुशांत मामले में एक भी पेपर नही दे सकते हैं।

मुंबई पुलिस ने नहीं दिया एक भी एवीडेंस

मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह मौत मामले में  घटनास्थल का वीडियो फुटेज, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद मजिस्ट्रेट, सुशांत का मोबाइल, डायरी, लैपटॉप, सहित एक भी साक्ष्य पटना पुलिस से शेयर नहीं किया है। यहां तक कि दिशा की सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने साफ कह दिया है कि केस से जुड़ी फाइल ही सिस्टम से डिलीट हो चुकी है।

पुलिस ने सुशांत के कमरे से फोटो किया था वायरल

आरोप यह भी है कि 14 जून को सुशांत के कमरे में पहुंची मुंबई पुलिस की टीम में शामिल किसी पुलिसकर्मी ने सुशांत की फोटो अपने मोबाइल से बाहर वायरल कर दी। पटना पुलिस घटनास्थल पर पुलिस के अलावा वहां और कौन-कौन मौजूद थे, उनकी लिस्ट तैयार कर उनमें से तीन लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। वहीं सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश के अलावा एंबुलेंस चालक से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ अहम है।