बिहार: आरएस भट्टी ने संभाला डीजीपी का चार्ज, जहरीली शराब कांड पर लिया अपडेट 

बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी ने सोमवार की देर शाम अपना कार्यभार संभाल लिया। डीजीपी शाम लगभग सात बजे इंडिगो के विमान से कोलकाता से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां पटना एसएसपी और सिटी एसपी ने उनका स्वागत किया। सोर्सेज का कहना है कि डीजीपी ने जहरीली शराबकांड समेत सभी प्रमुख आपराधिक घटनाओं के साथ ही मेन क्रिमिनलों के बारे में जानकारी ली।

बिहार: आरएस भट्टी ने संभाला डीजीपी का चार्ज, जहरीली शराब कांड पर लिया अपडेट 
पटना। बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी ने सोमवार की देर शाम अपना कार्यभार संभाल लिया। डीजीपी शाम लगभग सात बजे इंडिगो के विमान से कोलकाता से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां पटना एसएसपी और सिटी एसपी ने उनका स्वागत किया। सोर्सेज का कहना है कि डीजीपी ने जहरीली शराबकांड समेत सभी प्रमुख आपराधिक घटनाओं के साथ ही मेन क्रिमिनलों के बारे में जानकारी ली।
डीजीपी आते ही कार्रवाई के एक्शन में दिखे। डीजीपी रात लगभग आठ बजे पुलिस हेडक्वार्टर सरदार पटेल भवन पहुंचे। यहांआईजी (हेडक्वार्टर) विनय कुमार, सिटी एसपी (सेंट्रल) समेत अन्य अफसरों ने स्वागत किया। इसके बाद बाद वे हेडक्वार्टर के सेकेंड फ्लोर पर मौजूद डीजीपी ऑफिस पहुंचे। मौके पर तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल, एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार समेत अन्य सभी अफसरों ने गुलदस्ता देकर श्री भट्टी का स्वागत किया।
विभागीय औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद रात साढ़े आठ बजे के बाद आरएस भट्टी ने तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल से पदभार ग्रहण किया। रजिस्टर पर हस्ताक्षर करनेके साथ इसकी प्रक्रिया पूरी की गयी। डीजीपी ने पदभार ग्रहण करनेके बाद मुख्यालय स्तर के सभी आला अफसरों के साथ बैठक की।  बैठक में बिहार की मौजूदा विधि- व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। 
एसके सिंघल को दी गयी विदाई
डीजीपी एसके सिंघल का विदाई समारोह को बीएमपी-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम मेंआयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। डीजी (बीसैप) एके अंबेडकर नेस्वागत भाषण दिया। एडीजी (मुख्यालय) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डीआईजी (विशेष कार्यबल) किम ने किया। इस मौके पर डीजी (गृह ) शोभा अहोतकर, बिहारपुलिस भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक विनय कुमार, एडीजी (सीआईडी) जितेंद्र कुमार, एडीजी (एसटीएफ) सुशील खोपड़े समेत अन्य सभी अफसर मौजूद थे।