बिहार: नवादा में जहरीली शराब पीने से ही हुई थी 16 की मौत, हाईलेवल जांच में हुई पुष्टि, सात FIR दर्ज

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी व अवैध शराब का निर्माण जारी है।जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला भी जारी है। नवादा में जहरीली शराब के सेवन के बाद बीते चार दिनों से एक के बाद एक कर 16 लोगों की मौत हुई है। हाई लेवल टीम की जांच में यह खुलासा हुआ है। इसके बाद मामले में सात एफआइआर दर्ज की गयी है। 

बिहार: नवादा में जहरीली शराब पीने से ही हुई थी 16 की मौत, हाईलेवल जांच में हुई पुष्टि, सात FIR दर्ज

नवादा। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी व अवैध शराब का निर्माण जारी है।जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला भी जारी है। नवादा में जहरीली शराब के सेवन के बाद बीते चार दिनों से एक के बाद एक कर 16 लोगों की मौत हुई है। हाई लेवल टीम की जांच में यह खुलासा हुआ है। इसके बाद मामले में सात एफआइआर दर्ज की गयी है। 

सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर नवादा पहुंची हाईलेवल जांच टीम ने शनिवार को कहा कि ये मौतें प्रथमदृष्टया जहरीली शराब के सेवन से हुईं हैं। एक्साइज कमिश्नर बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि खुफिया सूचना, समीक्षा, छापेमारी और सर्च अभियान  के आधार पर इस बात की पुष्टि हो रही है। हालांकि, इसकी अंतिम पुष्टि बिसरा और केमिस्ट जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। इस बीच जिला प्रशासन ने भी जहरीली शराब से मौतों की पुष्टि कर दी है।
सीएम के निर्देश पर मामले की जांच करने एक्साइज कमिश्नर बी कार्तिकेय धनजी के नेतृत्व में आइजी मद्य निषेध अमृत राज, संयुक्त आयुक्त उत्पाद कृष्णा पासवान, एसपी मद्य निषेध पटना संजय कुमार शुक्रवार की शाम नवादा पहुंचे। उन्होंने दो दिनों तक मामले की गहन छानबीन की।जांच में जो तथ्य आये इसके आधार पर मौत का कारण जहरीली शराब बताया गया है। जांच टीम में उत्पाद आयुक्त डी कार्तिकेय धनजी, संयुक्त आयुक्त उत्पाद कृष्णा प्रसाद, आइजी मद्य निषेध अमृत राज, एसपी (मद्य निषेध) संजय कुमार सिंह, नालंदा के उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे को शामिल या है। जांच टीम ने डीएम यशपाल मीणा और एसपी डीएस सावलाराम से भी मामले में आवश्यक जानकारी हासिल की है।   
सात एफआइआर दर्ज
एक्साइज कमिश्नर ने कहा कि बिसरा और केमिस्ट जांच के लिए सैंपल प्रयोगशालाओं में भेजे गयेए हैं। मामले में सात अलग-अलग एफआइआर दर्ज कर जांच चल रही है। मामले में कई इनपुट और लीड मिले हैं। जिला और पुलिस प्रशासन के लेवल पर एसआइटी का गठन किया जा चुका है। मामले को लॉजिकल एंड तक पहुंचाया जाएगा। जो भी दोषी पाए जायेगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी।
जिला प्रशासन ने भी की जहरीली शराब से मौत की पुष्टि
जिला प्रशासन ने भी जहरीली शराब से मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। डीएम यशपाल मीणा और एसपी धूरत सायली साबलाराम ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि चार लोगों का बिसरा पटना लैब भेजा गया है। अब तक सात एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पांच लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ के दौरान अहम जानकारियां और पुख्ता सबूत मिले हैं। डीएम ने बताया कि मामले में बुधौल के चौकीदार विकास मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है।

31 मार्च से दो अप्रैल तक 16 की  मौतें
उल्लेखनीय है कि होली के बाद बीते 31 मार्च से लेकर दो अप्रैल तक नवादा में 16 लोगों की संदिग्ध मौतें हुईं थीं। परिजनों के अनुसार उन्होंने शराब पी थी। मामला उजागर होने के बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कम्प मच गया। जिला प्रशासन ने इसे दबाने की कोशिश की। आरंभ में पुलिस व प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत से इनकार किया।धीरे-धीरे जब मौत का आंकड़ा बढ़ता गया। सीएम ने भी मामले में संज्ञान लिया। अंतत: हाइलेवल टीम की जांच में सच्चाई सामने आ गयी। 

आइजी बोले- जहरीली शराब से इनकार नहीं
मौतों की जांच करने के लिए पटना से मद्य निषेध पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) अमृत राज के नेतृत्व में विशेष टीम नवादा पहुंचीहै। आइजी ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि जहरीली शराब से मौतें होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। हालांकि, जांच टीम अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। एसआइटी बेसरा जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचेगी। विभिन्न पहलुओं पर जांच अभी चल रही है। टीम में उत्पाद आयुक्त डी कार्तिकेय जी धनजी भी शामिल हैं।
मृतकों के नाम व पता

रामदेव यादव- गोंदापुर, नवादा
अजय कुमार- पथरा, गोविंदपुर, वर्तमान- गोंदापुर, नवादा।
गोपाल सिंह- सिसवां, नवादा।
ओम प्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा- खरीदी बिगहा, नवादा।
शैलेंद्र कुमार उर्फ शालो- गोंदापुर, नवादा।
दिनेश सिंह उर्फ शक्ति- खरीदी बिगहा, नवादा।
प्रभाकर गुप्ता- पिथौरी, अकबरपुर, वर्तमान-खरीदी बिगहा, नवादा।
धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो- बुधौल, नवादा।
शिवशंकर कुमार उर्फ कृति- गोंदापुर, नवादा।
आकाश कुमार- गोंदापुर, नवादा।
सोनू कुमार मिश्रा- बुधौल, नवादा।
बब्लू कुमार- न्यू एरिया, वार्ड 06, नवादा।
भूषण रजवार- गायत्री नगर, बुधौल, नवादा, मूल निवासी सिलाव, नालंदा।
गोंदापुर के मृतक शैलेंद्र का भांजा
रामधनी साव-  कन्हाई नगर, नवादा।
मुन्ना कुमार- न्यू एरिया, वार्ड 06, नवादा।