बिहार: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर तेज,सभी Educational Institutions 11 अप्रैल तक बंद, Public Events पर भी बैन

बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। स्टेट गवर्नमेंट ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग इंस्टीच्युट्स को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। सभी तरह के Public Events पर भी अगली सूचना तक रोक लगा दी गयी है। 

बिहार: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर तेज,सभी Educational Institutions 11 अप्रैल तक बंद, Public Events पर भी बैन
  • कोरोनावायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर नयी गाइडलाइन जारी

पटना। बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। स्टेट गवर्नमेंट ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग इंस्टीच्युट्स को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। सभी तरह के Public Events पर भी अगली सूचना तक रोक लगा दी गयी है। 

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रण के बढ़ते मामलों को लेकर एक हाइलेवल मीटिंग की। उन्होंने कहा था कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप Educational Institutions को बंद रखने के बारे में विचार करे।  सार्वजनिक आयोजनों को भी कुछ दिनों के लिए स्थगित रखा जाए। सीएम की हिदायत के कुछ ही घंटे के भीतर यह बड़ा फैसला लिया गया।
आगे का फैसला परिस्थितियों के अनुसार 
कोरोनावायरस संक्रमण की इस दूसरी लहर के दौरान वायरस का जो स्ट्रेन फैला है, वह अधिक संक्रामक है। इस कारण गवर्नमेंट ने खासकर बच्चों की सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के अनुसार फिलहाल आरंभिक बंदी का फैसला लिया गया है।परिस्थितियों के अनुसार आगे का फैसला लिया जायेगा।

संक्रमण रोकने को लेकर गाईडलाइन जारी

गवर्नमेंट ने Educational Institutions को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। पूर्व निर्धारित एग्जामस कोरोना संक्रमण के बचाव की गाइडलाइन के अनुसार होंगीं।
शादी व अंतिम संस्कार को छोड़ सभी सार्वजनिक आयोजनों पर अप्रैल तक बैन लगा दिया गया है। शादी-ब्याह में अधिकतम ढाई सौ और श्राद्ध में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
गवर्नमेंट ऑफिस के चीफ यह तय करेंगे कि कितनी संख्या में सोशळ डिस्टैंसिंग का अनुपालन करते हुए स्टाफ को ऑफिस बुलाया जा सकता है। अप्रैल तक गवर्नमेंट ऑफिस में बाहरी लोगों के इंट्री पर बैन लगा दिया गया है।
15 अप्रैल तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में क्षमता के परसेंट से अधिक पैसेंजर नहीं बैठाये जायेंगे।
सभी डीएम व एसपी को अपने जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण रोकने कोलेकर जारी केंद्र सरकार की ताजा गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।

अधिक से अधिक टेस्टिंग व टीकाकरण पर जोर

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें। टीकाकरण की संख्या को और अधिक बढ़ाया जाए।  उन्होंने कहा कि स्टेट में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को ध्यान में रख यह जरूरी है कि जांच अधिक से अधिक हो। उन्होंने आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाने का भी निर्देश दिया। जांच अधिक होगी तो संक्रमण के मामलों का पता चलेगा। कोरोना से लोगों को नुकसान नहीं पहुंचे, इसके लिए सचेत और सक्रिय रहना होगा। लोग अलर्ट रहेंगे तो नुकसान कम होगा।

कोरोना संक्रमण को लेकर हॉस्पीटल में पूरी तैयारी

सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी रखें। टीकाकरण की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने लोगों से यह अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बनाई गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें एवं मास्क का प्रयोग जरूर करें।

हेल्थ सेकरेटरी ने दी कोरोना की स्थिति की जानकारी

बैठक में हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेकरटेरी प्रत्यय अमृत ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टेट में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी। कोरोना के एक्टिव मामले, डेथ रेट, रिकवरी रेट व प्रतिदिन हो रहे जांच आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में सीएम के प्रधान सचिव, दीपक कुमार, चीफ सेकरटेरी अरुण कुमार सिंह, डीजीपी एसके सिंघल, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, गृह विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव भी मौजूद थे।