बिहार: कटिहार में आरजेडी लीडर को गोलियों से भूना, पेट्रोल पंप पर भी लूटपाट

कटिहार जिले के सालमारी ओपी एरिया के बठौरा गांव में शनिवार की रात तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने बिजनसमैन सह आरजेडी लीडर निर्मल बूबना को गोलियों ने भून दिया। निर्मल बूबना की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद क्रिमिनलों ने कुछ दी दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप में भी लूटपाट की। दोनों ही वारदात को अंजाम देकर क्रिमिनल भाग निकले।

बिहार: कटिहार में आरजेडी लीडर को गोलियों से भूना, पेट्रोल पंप पर भी लूटपाट
सीसीटीवी में कैद हुए लूटपाट करते क्रिमिनल।
  • पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान सीसीटीवी में कैद हुए क्रिमिनल

कटिहार। जिले के सालमारी ओपी एरिया के बठौरा गांव में शनिवार की रात तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने बिजनसमैन सह आरजेडी लीडर निर्मल बूबना को गोलियों ने भून दिया। निर्मल बूबना की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद क्रिमिनलों ने कुछ दी दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप में भी लूटपाट की। दोनों ही वारदात को अंजाम देकर क्रिमिनल भाग निकले।लूटपाट की घटना के दौरान क्रिमिनलों की फोटो सीसीटीवी में कैद हो गयी है। 
घटना की सूचना मिलते ही बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के साथ आधा दर्जन पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। क्रिमिनलों की खोज में ताबड़तोड़ रेड की जा रही है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। एक साथ मर्डर लूटपाट की बड़ी वारदात से इलाके में दहशत व्याप्त है।
दुकान से घर लौट रहे थे आरजेडी लीडर
बताया जाता है कि निर्मल बूबना सालमारी बाजार स्थित अपने कपड़े की दुकान से कुछ दूरी पर मौजूद घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घर के आगे मौजूद काली मंदिर परिसर में पहुंचे, पहले से घात लगाये क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। लगभग एक दर्जन गोली बूबना चेहरे व अन्य भागों में लगी है। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आरजेडी लीडर को भूनने के बाद क्रिमिनलों का दल  सालमारी बाजार में शंकर अग्रवाल के पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया। वहां फायरिंह करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां दो लाख से अधिक की लूट हुई है।
शराबबंदी से पूर्व इलाके का बड़ा शराब कारोबारी थे निर्मल बूबना
निर्मल बूबना शराबबंदी से पूर्व इलाके का बड़ा शराब कारोबारी था। बाद में उन्होंने कपड़ा का व्यवसाय शुरु किया था। इलाके की राजनीतिक गतिविधियों में भी उनकी एक्टिविटी रहती थी। वे दबंग बिजनसमैन माने जाते थे। तीन साल पूर्व कदवा की जिला परिषद सदस्य मोरी देवी के पुत्र राजू राय की गोली मार मर्डर में उसे जेल भी जाना पड़ा था। बूबना की मर्डरके पीछे कारण को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।