Whatsapp अपने टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करेगा, शर्तें मानने होंगे, नहीं तो अकाउंट हो जायेगा Delete

WhatsApp जल्द ही अपने टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार नये टर्म्स को नजरअंदाज करने पर यूजर्स अकाउंट का एक्सेस चला जायेगा। कंपनी की टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी फरवरी के पहले वीक के बाद लागू होने की चर्चा है।

Whatsapp अपने टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करेगा, शर्तें मानने होंगे, नहीं तो अकाउंट हो जायेगा Delete

नई दिल्ली। WhatsApp जल्द ही अपने टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार नये टर्म्स को नजरअंदाज करने पर यूजर्स अकाउंट का एक्सेस चला जायेगा। कंपनी की टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी फरवरी के पहले वीक के बाद लागू होने की चर्चा है।

नये नियम आठ फरवरी, 2021 से प्रभावी होंगे

व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नये Terms and Privacy Policy Updates से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें लिखा है कि यूजर्स को या तो नये नियमों का एक्सेप्ट यानी स्वीकार करना होगा या फिर अकाउंट डिलीट हो जायेगा।रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि नया पॉलिसी अपडेट व्हाट्सऐप की सर्विस और डेटा प्रोसेस के तरीके से जुड़ा होगा। इसमें यह भी बताया जायेगा कि बिजनेस किस तरह व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अपनी चैट्स को स्टोर और मैनेज करने के लिए कर सकते हैं। इसके ठीक नीचे एक डिस्क्लेमर भी लिखा है, जिसमें बताया गया है कि नये नियम आठ फरवरी, 2021 से प्रभावी होंगे।

अपडेटेड सर्विस टर्म्स की घोषणा आने वाले वीक में

रिपोर्ट के अनुसार, इसमें आगे लिखा है- इस डेट के बाद, आपको व्हाट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नयी शर्तों को स्वीकार करना होगा। या आप हमेशा के लिए अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। WABetaInfo ने यह भी बताया कि इस डेटमें बदलाव भी हो सकता है। अपडेटेड सर्विस टर्म्स की घोषणा आने वाले वीक में हो सकती है।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सऐप की नयी शर्तों में यह भी बताया गया है कि नये साल में फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल किस तरीके से करेगा। इसमें यह भी बताया गया है कि फेसबुक बिजनेस के लिए आपके चैट को कैसे स्टोर और मैनेज करेगा।

.Whatsapp User Policy, WhatsApp New Terms and Privacy Policy

इंस्टैंट मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप ने अपनी नयी पॉलिसी का नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है। व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अगर आप भविष्य में करते रहना चाहते हैं, तो इस पॉलिसी को Agree करना जरूरी होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तब अकाउंट डिलीट करना होगा। इस पॉलिसी के तहत कंपनी अब यूजर के डेटा का एक्सेस कर पायेगी।
उल्लेखनीय है कि व्हाट्सऐप और फेसबुक सबसे ज्यादा यूजर इंफॉर्मेशन और डेटा कलेक्ट करते हैं. यह डेटा किसी भी दूसरे मैसेजिंग ऐप्स से कई गुना ज्यादा है। 9to5Mac के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर का 15 से ज्यादा इंफॉर्मेशन और डेटा कलेक्ट करता है। वहीं, व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी फेसबुक मैसेंजर अपने यूजर्स का 30 से ज्यादा तरह का डेटा स्टोर करता है। इनकी तुलना में टेलीग्राम के पास तीन तरह का और ऐपल के आईमैसेज के पास चार तरह का डेटा होता है.

व्हाट्सऐप की नयी पॉलिसी 
नयी पॉलिसी में लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप व्हाट्सऐप पर जो कंटेंट सेंड, रिसीव,अपलोड, सबमिट, स्टोर करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले कर सकती है। यह पॉलिसी 8 फरवरी, 2021 से लागू हो रही है। इस डेट के बाद इसे अग्री करना जरूरी होगी। अगर ऐसा नहीं करते हैं तब अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे।