जलपाईगुड़ी के पास बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं, पांच पैसेंजर्स की मौत, दर्जनों घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के मयनागुड़ी में गुरुवार शाम पांच बजे गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई है। इस दुर्घटना में hexl पैसेंजर्स की मौत हो गई है। वहीं, 50 से अधिक पैसेंजर्स घायल हो गये हैं। युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

जलपाईगुड़ी के पास बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं, पांच पैसेंजर्स की मौत, दर्जनों घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के मयनागुड़ी में गुरुवार शाम पांच बजे गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई है। इस दुर्घटना में पांच पैसेंजर्स की मौत हो गई है। लगभग 50 से अधिक पैसेंजर्स घायल हो गये हैं। युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।निकटतम कैंप से 200 से अधिक बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंच बचाव कार्य में लग गये हैं। 

मौके पर 51 एम्बुलेंस पहुंच गयी है. घायलों को हॉस्पीटल पहुंचाया जा रहा है। बोगी में फेंस लोगों को को गैस कटर का इस्तेमाल कर बाहर निकाला जा रहा है।NDRF की दो टीमें और एक रेस्क्यू टीम जलपाईगुड़ी रवाना पहुंच गई है।अंधेरे की वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है।बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी।

बोकारो: कोविशिल्ड का डोज पड़ते ही खड़ा हो गया चार साल से बेड पर पड़ा यह दुलारचंद मुंडा, जुबान भी लौट आयी

रेलवे ने इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया

रेलवे ने इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया है।दो हेल्पलाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 जारी किए हैं। ट्रेन में 1200 यात्री थे। राजस्थान से 700, पटना से 98, मोकामा से तीन और बख्तियारपुर से दो पैसेंजर सवार हुए थे। रेलवे ने कहा है कि मृतकों को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

पीएम मोदी ने ममता से की बात

जलपाईगुड़ी के डीएम ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। डीएम ने कहा कि करीब 50 एंबुलेंस मौके पर हैं और यात्रियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास जारी है। आसपास के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय ट्रेन की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी। युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। यह घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्र में हुई है। इस हादसे में कई बोगियां एक दूसरे से टकराने के साथ एक दूसरे के ऊपर भी चढ़ गई हैं। कई बोगी पलट गईं हैं।  पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फोन पर बात की है।लपाईगुड़ी रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।''

 हेल्पलाइन नंबर

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिये गये हैं।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दिल्ली से घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। उनके साथ डीजी सेफ्टी भी हैं। इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय सुरक्षा जांच के आदेश दिये गये हैं। रेलवे के अनुसाप 12 कोच प्रभावित हुए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ डीआरएम और एडीआरएम मौके पर पहुंच चुके हैं। रात का समय हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। मौके पर सीआरपीएफ भी पहुंच गयी है।