साहिबंगज: पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत मामले में तालझारी थानेदार व एसआइ सस्पेंड

झारखंड के साहिबगंज के तालझारी पुलिस स्टेशन में पुलिस कस्टडी में लूटकांड के एक्युज्ड दलित युवत देबु तूरी की मौत के बाद जनाक्रोश भड़क गया है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने तालझारी पुलिस स्टेशन इंचार्ज निरंजन कच्छप को सस्पेंड कर दिया है। सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार भी सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल राजमहल के इंस्पेक्टर राजीव रंजन को तालझारी थाना का प्रभार दिया गया है। 

साहिबंगज: पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत मामले में तालझारी थानेदार व एसआइ सस्पेंड
  • जनाक्रोश शांत करने में जुटे एसपी
साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज के तालझारी पुलिस स्टेशन में पुलिस कस्टडी में लूटकांड के एक्युज्ड दलित युवत देबु तूरी की मौत के बाद जनाक्रोश भड़क गया है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने तालझारी पुलिस स्टेशन इंचार्ज निरंजन कच्छप को सस्पेंड कर दिया है। सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार भी सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल राजमहल के इंस्पेक्टर राजीव रंजन को तालझारी थाना का प्रभार दिया गया है। 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात पुलिस कस्टडी में देबु तूरी की मौत के बाद शुक्रवार सुबह आक्रोश भड़क गया। लोकल लोगों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस स्टेशन पर हमला कर तोड़फोड़ की। उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को टीयर गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने दलित उत्पीड़न का भी मुद्दा उठा दिया। 
राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह एवं प्रभारी एसडीओ हर्षवर्धन कुमार के नेतृत्व में बुद्धिजीवियों, बीजेपी नेताओं व मृतक की पत्नी के साथ हुई वार्ता के बाद झरना टोला में चल रहे रोड जाम को समाप्त कर दिया गया। मृतक के गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति वातावरण बनाये रखने के लिए अपील की गई। कहा कि जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी। जांच टीम गठित की गई है। 
लोगों को मिला निष्पक्ष जांच का आश्वासन
 
तालझारी ब्लॉक बुद्धिजीवी एवं वरीय भाजपा के नेताओं के साथ एसडीपीओ अरविंद कुमार एवं प्रभारी एसडीओ सह एसएलआर हर्षवर्धन ने वार्ता शुरू की। मृतक की पत्नी अनुपमा हेम्ब्रम की मौजूदगी में सभी बात पर चर्चा की गई। अनुपमा हेंब्रम ने पुलिस अफसर से घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। झरना टोला स्थित होंडा शोरूम को भी वहां से उठाने की मांग की। अफसरों ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा मुहैया कराई जायेगा।
 एरिया में निषेधाज्ञा लागू
 
पुलिस कस्टडी में देबु तुरी की मौत के बाद माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर राजमहल एसडीओ ने तलझड़ी पुलिस स्टेशेन के सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दी है। अगले आदेश तक के लिए लागू की गई है। इसके बाद थाना की चारदिवारी से सौ मीटर की परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। निषेधाज्ञा वाले क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र के साथ घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। पुलिस स्टेशन के आसपास जुलूस, प्रदर्शन, धरना भी प्रतिबंधित कर दी गई है।