गिरिडीह में तीन हजार घूस लेते पंचायत सेवक अरेस्ट, ACB ने कोडरमा में डोमचांच पुलिस स्टेशन के ASI को दबोचा

एसीबी ने गिरिडीह जिले के  तिसरी पंचायत भवन के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ता सह भंडारी के वार्ड सदस्य अजय यादव से तीन हजार रुपये घूस लेते पंचायत सेवक महेश्वर राय को गुरुवार की दोपहर अरेस्ट किया है। कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के एएसआई  रंजीत कुमार झा 10 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने दबोचा है।

गिरिडीह में तीन हजार घूस लेते पंचायत सेवक अरेस्ट, ACB ने कोडरमा  में डोमचांच  पुलिस स्टेशन के ASI को दबोचा

रांची। एसीबी ने गिरिडीह जिले के  तिसरी पंचायत भवन के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ता सह भंडारी के वार्ड सदस्य अजय यादव से तीन हजार रुपये घूस लेते पंचायत सेवक महेश्वर राय को गुरुवार की दोपहर अरेस्ट किया है। कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के एएसआई  रंजीत कुमार झा 10 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने दबोचा है।

बताया जाता है कि पंचायत सेवक ने अजय यादव से 15 वीं वित्त योजना अंतर्गत चबूतरा निर्माण योजना के पूर्ण होने की राशि की निकासी करने के लिए दस हजार रुपये की मांग की थी। अजय यादव ने एसीबी धनबाद में कंपलेन की। एसीबी जांच में आरोप सही पाया गया।एसीबी टीम ने तीन हजार रुपये घूस लेते महेश्वर राय को दबोच लिया।एसीबी टीम में डीएसपी विजय कुमार महतो, नितिन खंडेलवाल व जितेंद्र कुमार, एक मजिस्ट्रेट दीपमाला, एक सब इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती, चार सब इंस्पेक्टर सहित कई सुरक्षा बल शामिल थे।

कोडरमा डोमचांच निवासी नीलेश कुमार पर डोमचांच थाना में कांड संख्या 65/18 दर्ज है।बीएड कॉलेज डोमचांच के प्रबंधक हिमांशु कुमार की ओर से दर्ज कराये मामले को मैनेज करने के लिए एसआई रंजीत झा लगातार घूस ले रहा था। नीलेश कुमार के अनुसार उससे 8,000 रुपए पहले ले लिया गया था। 10,000 रुप.े और देने की बात थी। इसके बाद उसने एसीबी में कंपलेन किया। एसीबी जांच में आरोप सही पाया गया। नीलेश कुमार गुरुवार को एसआई को पैसे देने आया था। एसआई रंजीत झा ने नीलेश को अपने कमरे में बुलाकर पैसा लिया।जैसे ही उसने पैसे लिए, हजारीबाग से आयी एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोचा लिया।