मुंबई: ‘यारा’ ZEE5 पर रिलीज हुई, विद्युत, अमित, विजय, केनी और श्रुति का जबरदस्त परफॉर्मेंस

तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा OTT प्लैटेफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो गयी है। यह मूवी उसी दौर की  जो दोस्तों के बारे में बात करती है। कई मायनों में यह फिल्म खास है।

मुंबई: ‘यारा’ ZEE5 पर रिलीज हुई, विद्युत, अमित, विजय, केनी और श्रुति  का जबरदस्त परफॉर्मेंस

मुंबई। तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा OTT प्लैटेफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो गयी है। यह मूवी उसी दौर की  जो दोस्तों के बारे में बात करती है। कई मायनों में यह फिल्म खास है।


इंडियन हिस्ट्री में 70 के दशक का दौर एक यादगार दौर माना जाता है। उस दौर की फिल्में, फैशन और स्टाइल हर किसी के दिलो-दिमाग पर छाई हुई है। उस दौर को लेकर जब कभी फिल्में बनती हैं, ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप उससे प्रभावित न हो। OTT प्लैटेफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई फिल्म यारा कई मायनों में खास है। इसे फ्रेंडशिप डे के दिन रिलीज किया गया है। इसे तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है।फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की दमदार एक्टिंग की है।  

फिल्म की कहानी 

यारा मूवी चार दोस्तों की कहानी है, जो प्यार, फन, क्राइम और सस्पेंस पर आधारित है। यह फिल्म दो दौर की बात करती है। एक 70 के दशक की और दूसरा उसके 20 साल बाद की। कहानी की शुरुआत मितवा (अमित साध) और फागुन (विद्युत जामवाल) के बचपन से होती है। मितवा आनाथ है, लेकिन फागुन के पिता उसे अपने बेटे की तरह मानते है। धीरे-धीरे मितवा और फागुन में दोस्ती हो जाती है। अचानक एक जमींदार की वजह से फागुन के पिता की मौत हो जाती है। इसके बाद मितवा और फागुन अपने पिता की मर्डर का बदला लेने के बारे में सोचते हैं। वहीं से दोनों क्राइम वर्ल्ड में कदम रखते हैं, जहां उनकी मुलाकात चमन (संजय मिश्रा) से होती है। चमन के गैंग में मितवा और फागुन की मुलाकात रिजवान (विजय वर्मा) और बहादुर (केनी बासुमतारी) से होती है। फिर तैयार हो जाती है चौकड़ी गैंग। आगे चलकर कैसे चारों एक-दूसरे के लिए मर-मिटते हैं और कैसे बिछड़ते हैं, यही है इस फिल्म की कहानी। फिल्म के लास्ट में सस्पेंस एलिमेंट भी है, जो दर्शकों हैरान करती है।

मूवी में सभी ने दिखाया है अपना दम 

यारा फिल्म में विद्युत जामवाल और अमित साध ने सदी हुई परफॉर्मेंस दी है। कई जगह विद्युत जामवाल का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेंहे। विजय वर्मा और केनी बासुमतारी भी अपने काम के जरिए छाप छोड़ने कामयाब रहे हैं। 70 के दशक के लुक में चारों जच भी रहे हैं। एकट्रेस श्रुति हसन काफी समय बाद यारा फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। वह भी अपनी एक्टिंग से प्रभावित करती हुई दिखाई देती हैं। फिल्म में श्रुति हसन और विद्युत जामवाल की केमिस्ट्री आपको बहुत ही पसंद आयेगी। एक्टर संजय मिश्रा की तो वह फिल्म में बहुत ही कम समय के लिए दिखे, लेकिन जितने समय के लिए दिखे, उन्होंने अपने अभिनय से प्रभावित किया। फिल्म में एक्टर अंकुर विकल ने भी काम किया है, जिनकी भूमिका पूरी फिल्म में संदिग्ध किरदार की रही है।

डायरेक्शन व अन्य

तिग्मांशु धूलिया ने यारा फिल्म को बनाया है जिसे  देखने की बेकरारी बढ़ जाती है। सब जानते हैं तिग्मांशु धूलिया किस तरह की फिल्में बनाते हैं। वह न केवल अपने अभिनय से बल्कि निर्देशन से भी सबका दिल जीत लेते हैं। इस फिल्म में निर्देशन के जरिए उनका पुराना अंदाज आप देख सकते हैं। फिल्म की लोकेशन, सेट और किरदारों का लुक आपको 70 के दौर में ले जाने की पूरी कोशिश करता है। यहीं नहीं, यारी-दोस्ती पर बात करने वाली फिल्म का संगीत भी लोगों बहुत पसंद आ रहा है।