धनबाद में चार अक्टूबर को 55 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5299 हुई

धनबाद में रविवार चार सितंबर को 55 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5299 हो गयी है।

धनबाद में चार अक्टूबर को 55 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5299 हुई
  • जिले में 4625 कोरोना पेसेंट ठीक हुए
  • अब तक कोरोना से 64 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में रविवार चार सितंबर को 55 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5299 हो गयी है। जिले में कोरोना संक्रमित 4625 ठीक हो चुके हैं। अब तक जिले में कोरोना से 64 लोगों की मौत हुई है। 

जिले में आज बैंक मोड़ से दो, आइएसएम धैया से एक, बारामुड़ी से एक, पीएमसएच से एक, सरायढेला से एक,वासेपुर से तीन, भूली कोल डंप से दो,कुसुंडा से एक, करकेंद से एक संक्रमित मिले हैं। बलियापुर बाजार से एक, मुरलीडीह गिरिडीह मुहल्ला से दो, चतरुटांड़ से तीन, ब्लॉक टू सीआइएसएफ बाघमारा से एक, रथटांड़ से एक, सिल्क लाइन गोमो से एक, तेली मुहल्ला गोमो साउथ से पांच, लक्षमणपुर से एक, अशोक बिल्डकॉन कैंपस से पांच,जीतपुर कॉलोनी गोमो से एक, मैथन से एक समेत अन्य 20 पॉजिटिव मिले हैं। 

कोरोना को हराकर छह हुए डिस्चार्ज

 वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर रविवार को छह लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से छह व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।