धनबाद : डीआरएम व पुलिसकर्मी समेत 68 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में कोरोना की स्पीड बढ़ी

धनबाद जिले में रविवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा समेत 68 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इनमें एसबीआइ बैंक मोड़ के पांच स्टाफ व कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिले में कल 73 पेसेंट मिले थे।

धनबाद : डीआरएम व पुलिसकर्मी समेत  68 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में कोरोना की स्पीड बढ़ी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण स्पीड पकड़ चुकी है। जिले में नये पेसेंट की संख्या में बड़ी बढ़तोरी हो रही है। जिले में रविवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा समेत 68 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इनमें एसबीआइ बैंक मोड़ के पांच स्टाफ व कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिले में एक अगस्त को 73 पेसेंट मिले थे।

धनबाद टाउन एरिया से आज 24 नये पेसेंट मिले हैं। एसबीआइ मेन ब्रांच बैंक मोड़ से पांच, नावाडीह से चार, एशियन जालाना हॉस्पीटल से दो. धनबाद सदर से एक, रेलवे हॉस्पीटल से एक, जय प्रकाश नगर से एक, ब्रहमानंद से एक, हीरापुर से तीन, जेसी मल्लिक से दो, नया बाजार से दो पेसेंट मिले हैं। मुनीडीह से पांच, बाबूडीह मुनीडीह से दो,केंदुआ बाजार से एक, पुटकी से एक, जामाडोबा से एक, बलियापुर न्यू कॉलोनी से तीन, भिखराजपुर से एक, मुकुंदा से दो पॉजिटिव मिले हैं। 
गोविंदपुर के विभिन्न एरिया से आज 14 पेसेंट मिले हैं। जैंप थ्री से एक, लाल बाजार गोविंदपुर से एक, उपर बाजार से एक, बलियापुर हीरक रोड गोविंदपुर से पांच, गोविंदपुर से एक, मोरपहाड़ नीचे टोला से एक, गोरतोप्पा से दो व जयनगर से एक संक्रमित मिले हैं। महुदा मोड़ से तीन, मुरलीडीह से एक, कतरास से दो, सलानपुर बस्ती से एक, गोमो रेलवे क्वार्टर से एक, गोमो पुलिस स्टेशन से दो ,टुंडी  से एक,  कमारडीह से एक,  निरसा से एक व चिरकुंडा से तीन पेसेंट मिले हैं।  

DRM की तबीयत कई दिनों से चल रही थी खराब 

डीआरएम अनिल कुमार मिश्र की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। वह ऑफिस नहीं आ रहे थे। उन्होंने अपने बंगले के स्टाफ को भी हटा दिया था। डीआरएम अपने घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस के दो स्टाफ भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। डीआरएम ऑफिस रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया था। धनबाद कोचिंग डिपो में भी तीन स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे।जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या साढ़े सात सौ पार कर गयी है। अब तक 14 पेसेंट की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 457 पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

PMCH व कोविड-19 हॉस्पीटल में बेड फुल

जिले में कोरोना वायरसं संक्रमण के कारण पेसेंट की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए रविवार की शाम को सदर हॉस्पीटल में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाया गया। उद्घाटन के बाद कोरोना के नये पेसेंट को यहां भी शिफ्ट किया गया। कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) व  डेडिकेटेड कोविड सेंटर (PMCH) में बेड़ फुल हो गये हैं। इसके बाद सदर हॉस्पीटल में 100 बेड का कोविड डेडिकेटेड सेंटर बनाया गया है। अब रेलवे के भूली स्थित ट्रेनिंग सेंटर में भी 100 बेड का डेडिकेटेड सेंटर बनाया जायेगा।

20 एंबुलेंस मिलेगे धनबाद को

धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को पेसेंट की बढ़ती संख्या को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने 20 एंबुलेंस दिये हैं। धनबाद में सोमवार को सभी 20 नये एंबुलेंस पहुंच जाने की संभवाना है। नये एंबुलेंस से संक्रमित  पेसेंट को घर से हॉस्पीटल व हॉस्पीटल से घर भेजा जायेगा। पेसेंट की संख्या में लगातार बढ़तोरी होने से एंबुलेंस की कमी हो गई है।  संक्रमित पेसेंट को घंटों एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ रहा था। 

धनबाद:02 अगस्त 2020 मेडिकल बुलेटिन

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 2168
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 23
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 398

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन 

सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 09
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 02
कुल : 11

आईसोलेशन : 05

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 09
सदर अस्पताल : 237
बाघमारा : 169
टुंडी : 138
कुल : 553

कुल पोजिटिव केस : 669

एक्टिव केस : 192
कोविड -19 अस्पताल : 95
पीएमसीएच : 97

संक्रमण से ठीक हुए : 457
कोविड -19 अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 00

आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 14