Niraj Singh Murder Case Dhanbad: कोर्ट के फैसले के विरोध में कैंडल मार्च, पूर्णिमा बोलीं- न्याय को ले HC से लेकर SC तक जाऊंगी

धनबाद में नीरज सिंह मर्डर केस के फैसले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। पूर्णिमा नीरज सिंह बोलीं – “मुझे न्याय नहीं मिला है, मैं आखिरी सांस तक संघर्ष करूंगी।” न्याय के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी।

Niraj Singh Murder Case Dhanbad: कोर्ट के फैसले के विरोध में कैंडल मार्च, पूर्णिमा बोलीं- न्याय को ले HC से लेकर SC तक जाऊंगी
न्याय को ले आखिरी सांस तक संघर्ष।

धनबाद। कोयला राजधानी बहुचर्चित नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर केस में लोअर कोर्ट के फैसले के विरोध में रविवार को जस्टिस फॉर नीरज संगठन की ओर से धनबाद में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च जिला परिषद कार्यालय से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक गया। इस दौरान सैकड़ों समर्थक नीरज सिंह के लिए न्याय की मांग करते हुए शामिल हुए।


यह भी पढ़ें:धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का विशेष अभियान – वरिष्ठजन हमारे समाज की धरोहर

कैंडल मार्च का नेतृत्व झरिया की एक्स एमएलए एवं नीरज सिंह की वाइफ पूर्णिमा नीरज सिंह ने की। समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्णिमा नीरज सिंह भावुक हो उठीं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा – “मुझे मेरे पति के लिए न्याय नहीं मिला।  लेकिन मैं आखिरी सांस तक संघर्ष करूंगी। 

पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी। यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे धनबाद की आवाज है। इस मौके पर मौजूद समर्थकों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर न्याय की गुहार लगायी और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

कैंडल मार्च से पूर्व सरायढेला स्टील गेट स्थित घटना स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गयी। नीरज सिंह समेत चारों लोगों की याद में मोमबत्ती जलायी गयी। श्रद्धांजलि सभा का यह स्थल वही जगह है जहा 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह समेत उनके सहयोगी अशोक यादव,प्राइवेट बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी व ड्राइवर घोलटू महतो की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में नीरज के चाहनेवाले शामिल हुए। अशोक यादव घोल्टू महतो की वाइफ भी पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ मौजूद रही।

मौके पर पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि वे इंसाफ के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगी। नीरज समेत चार लोगों के हत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटायेंगी। नीरज सिंह के छोटे भाई अभिषेक सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह ने भी कोर्ट के फैसले के विरोध में उच्च न्यायलय जाने को कहा। उन्होंने कहा की नीरज सिंह के समर्थको का आज यह कैंडल मार्च तक ही नहीं है आगे भी लगातार चलेगा जिसकी रूपरेखा तय की जा रही है। 

कैंडल मार्च में झारखंड कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष व सीनीयर एडवोकेट ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रवींद्र वर्मा, झारखंड युवक कांग्रेस के प्रसिडेंट अभिजीत राज, जिला कांग्रेस के प्रभात सुोरोलिया, राजू दास, बबलू दास, ऋषिकांत यादव, मुख्तार खान, भोलानाथ सिंह, सुबोध कुमार सिंह, मल्लू सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ रघुकुल समर्थक मौजूद थे।