धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का विशेष अभियान – वरिष्ठजन हमारे समाज की धरोहर
धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 21 से 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया। 94 प्रविष्टियां मिलीं, सभी प्रतिभागियों को मिलेगा ई-सर्टिफिकेट।

- विशेष अभियान में मिलीं 94 प्रविष्टियां
- सभी प्रतिभागियों को मिलेगा ई-सर्टिफिकेट
धनबाद। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (21 अगस्त) के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने एक अनोखी पहल करते हुए “वरिष्ठजनों को समर्पित विशेष अभियान” की शुरुआत की। यह अभियान 21 अगस्त से 31 अगस्त तक चला।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची में अवैध बालू ढ़ुलाई व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पुलिस सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह पर ईडी की चार्जशीट
इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और मंच को कुल 94 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। अभियान का उद्देश्य था कि समाज वरिष्ठजनों के योगदान को याद रखे और नई पीढ़ी उनके अनुभवों व मार्गदर्शन से प्रेरणा ले। मंच की ओर से बताया गया कि सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। इस पहल को स्थानीय लोगों ने काफी सराहा और इसे समाज में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का प्रतीक बताया।इस पहल में बच्चों और युवाओं ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी सहित परिवार एवं पड़ोस के वरिष्ठजनों से मिलकर समय बिताया, आशीर्वाद लिया और तस्वीरें व वीडियो साझा किए। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भेजा जाएगा, जबकि चुनिंदा पांच श्रेष्ठ प्रविष्टियों को शाखा के मुखपत्र “युवा दर्पण” में प्रकाशित किया जायेगा।
शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज की धरोहर हैं। उनका आशीर्वाद ही नई पीढ़ी का सच्चा मार्गदर्शन है। इस अभियान ने युवाओं को अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान और जुड़ाव को मजबूत करने का अवसर दिया है। समाज में कृतज्ञता और संवेदना को बढ़ाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के संयोजक मयंक केजरीवाल ने भी संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उत्साह से बच्चों और युवाओं ने भाग लिया, वह आने वाले समय में समाज के लिए प्रेरणा बनेगा।
प्रतिभागी अमर अत्रि ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अभियान से परिवारों में रिश्तों की निकटता और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना और गहरी होगी। उम्मीद है कि मंच भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी अभियानों का आयोजन करता रहेगा।