Railway News Dhanbad : देरी से चलेंगी वंदेभारत-राजधानी समेत कई ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ लें पूरी डिटेल

धनबाद-हावड़ा रेलमार्ग पर दुर्गापुर स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नवंबर महीने में शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें देरी से चलेंगी। कुछ मेमू ट्रेनों का मार्ग बदला गया और कुछ पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Railway News Dhanbad : देरी से चलेंगी वंदेभारत-राजधानी समेत कई ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ लें पूरी डिटेल
दुर्गापुर में इंटरलॉकिंग से धनबाद रूट पर असर।
  • शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें लेट
  • मेमू ट्रेनों का रूट बदला, पैसेंजर परेशान

धनबाद। धनबाद-हावड़ा रेलखंड पर दुर्गापुर स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन नवंबर महीने में प्रभावित रहेगा। इस दौरान शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अलग-अलग दिनों में देरी से चलेंगी।
यह भी पढ़ें:Niraj Singh Murder Case Dhanbad: लोअर कोर्ट के फैसले के विरोध में कैंडल मार्च, पूर्णिमा बोलीं- न्याय को ले HC से लेकर SC तक जाऊंगी
रेलवे के अनुसार कुछ मेमू ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है जबकि कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस कारण पैसेंजर्स को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले ट्रेन का टाइमटेबल और अपडेट अवश्य देख लें।
बर्द्धमान-हटिया मेमू तीन, चार, 14, 17, 20,21, 22 व 23 नवंबर को बर्द्धमान के बदले आसनसोल से हटिया तक चलेगी। हटिया-बर्द्धमान मेमू दो, तीन, 13,16, 19,20,21, 22 व 23 को हटिया से बर्द्धमान के बदले आसनसोल तक जायेगी। बर्द्धमान से बोकारो जानेवाली मेमू अलग-अलग दिनों में आसनसोल तक जायेगी तथा वापसी में आसनसोल से बोकारो के बीच ही चलेगी। आसनसोल से बर्द्धमान के बीच कई पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।
जिस डेट में देरी से चलेंगी ट्रेनें
तीन व चार नवंबर को 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे
13 नवंबर को 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट
एक नवंबर को 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस दो घंटे
 22 नवंबर को हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 40 मिनट
दो नवंबर को 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत दो घंटे 30 मिनट
तीन, चार व 23 नवंबर को 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक घंटे 20 मिनट
तीन व चार नवंबर को 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड सवा घंटे
13 व 16 नवंबर को 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड तीन घंटे 30 मिनट
23 नवंबर को 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक घंटे 20 मिनट
23 नवंबर को 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक घंटे 20 मिनट