नई दिल्ली:अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से की सचिन पायलट की कंपलेन! वायरल फोटो से हो रहा खुलासा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अशोक गहलोत ने पार्टी प्रसिडेंट अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर पूरे प्रकरण के लिए माफी जरूर मांगी, लेकिन उन्होंने आलाकमान के सामने अपने धुर विरोधी सचिन पायलट की जमकर शिकायत की है। 

नई दिल्ली:अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से की सचिन पायलट की कंपलेन! वायरल फोटो से हो रहा खुलासा

नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अशोक गहलोत ने पार्टी प्रसिडेंट अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर पूरे प्रकरण के लिए माफी जरूर मांगी, लेकिन उन्होंने आलाकमान के सामने अपने धुर विरोधी सचिन पायलट की जमकर शिकायत की है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद : बड़े भाई ने ही फैक्‍ट्री हड़पने के लिए मार डाला ज्‍योति रंजन को..., दो लो‍ग पुलिस कस्टडी में

गहलोत ने सोनिया से कहा कि एसपी (सचिन पायलट) शायद ऐसे पहले प्रदेश अध्यक्ष हैं जिन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार गिराने की कोशिश की। गहलोत ने इसके अलावे और भी कई आरोप लगाये। पार्टी प्रसिडेंट के साथ उनकी यह बैठक भले ही बंद कमरे में हुई थी, लेकिन एक फोटो दोनों की बैठक की बातचीत के एजेंडों का खुलासा कर रही है।अशोक गहलोत जब सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे तो उनके हाथ में एक चीट-शीट भी थी। इसमें उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए कई सारे बिंदुओं को लिख रखा था। फोटोग्राफर  जे सुरेश द्वारा खींची गई इस चीट-शीट की फोटो में कई सारे पॉइंट्स साफ-साफ नजर आ रहे हैं। 
अशोक गहलोत ने चीट-शीट में सचिन पायलट के लिए SP शब्द का इस्तेमाल किया है। ने सचिन पायलट के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके पास 102 एमएलए का समर्थन है। वहीं, एसपी यानी सचिव पायलट के पास सिर्फ 18 एमएलए का समर्थन है। गहलोत ने  कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी से मिलकर कहा कि एसपी के पार्टी छोड़ने की पूरी संभावना थी।  उन्होंने सचिन पायलट पर बीजेपीके साथ मिलीभगत करते हुए राज्य में कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया। गहलोत ने कहा कि ऐसा करने वाले वह शायद पहले प्रदेश अध्यक्ष होंगे। गहलोत ने बीजेपी पर एमएलए को खरीदने के लिए 10 से 50 करोड़ रुपये की पेशकश करने का भी आरोप लगाया।

फोटो के अनुसार, अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी के साथ अपनी वार्ता की शुरुआत इस बात से की थी, "जो हुआ वह बहुत दुखद है, मैं भी बहुत आहत हूं।" आगे उन्होंने कहा, "रजनीती में हवा बदलते देख लोग साथ छोर देते हैं। यहां ऐसा नहीं हुआ।'' उन्होंने सोनिया गांधी के सामने अपने खेमे के एमएलए का पूरा बचाव किया।चीट-शीट के अनुसार अशोक गहलोत आगे कहते हैं, "एसपी पार्टी छोड़ देगा। पार्टी ऑब्जर्वर पहले सही रिपोर्ट देते तो पार्टी के लिए अच्छा होता। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार गिराने की पूरी कोशिश की थी।" वैसे अभी तक न तो कांग्रेस और न ही अशोक गहलोत ने इस तस्वीर पर कोई टिप्पणी की है।राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को सोनिया गांधी से मिलने के लिए '10 जनपथ' पर अपनी कार से जा रहे थे। उस समय ली गई इनकी फोटो के कुछ 'सीक्रेट' नोट्स लीक हो गये हैं।

गहलोत के बाद पायलट भी सोनिया से मिले
गहलोत की सोनिया से मुलाकात के कुछ घंटे बाद उनके चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले राजस्थान के एक्स डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी 10 जनपथ पहुंचे। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पायलट ने कहा कि राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर उन्होंने अपनी भावनाओं और फीडबैक से कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करा दिया और उम्मीद जताई कि सोनिया गांधी सकारात्मक निर्णय लेंगी।
अशोक गहलोत के 'लीक नोट' पर बीजेपी का सवाल- आखिर ये SP कौन है?
बीजेपी ने यह जानना चाहती है कि 'एसपी' कौन है, जिसका नोट में उल्लेख किया गया है। यह फोटो मलयाला मनोरमा के चीफ फोटोग्राफर जे सुरेश ने क्लिक की है। बताया जा रहा है कि इस नोट में गहलोत की ओर से सचिन पायलट को लेकर की गई शिकायतों का उल्लेख है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने फोटो की स्क्रीनशॉट ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'SP कौन है, जिनके बारे में अशोक गहलोत के 'लीक्ड नोट' (जानबूझकर दिखाया गया नोट) में बात की गई है? कांग्रेस जोड़ो... भारत तो जुड़ा हुआ है जी।'