बिहार: पटना में लालू परिवार का नया 'पावर हाउस'! महुआबाग की आलीशान हवेली
पटना के महुआबाग में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नया निजी आवास लगभग तैयार है। 9 बेडरूम, बड़ा डाइनिंग हॉल, कॉलोनियल डिजाइन और हाई सिक्योरिटी वाली इस हवेली पर बीजेपी ने तंज कसा है। लालू परिवार जल्द कर सकता है शिफ्ट—जानें पूरी रिपोर्ट।
- नौ बेडरूम, बड़ा डाइनिंग हॉल, कॉलोनियल स्टाइल और हाई सिक्योरिटी
- लालू-राबड़ी फैमिली जल्द करेगी महुआबाग शिफ्ट
- सियासत गरम, बीजेपी ने कसा तंज-‘समाजवाद या महलवाद?’
पटना। बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित महुआबाग में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नया निजी आवास लगभग बनकर तैयार है। चर्चा है कि लालू परिवार जल्द ही इस विशाल और आधुनिक सुविधाओं वाले परिसर में शिफ्ट हो सकता है। दो मंजिला, नौ बेडरूम और कॉलोनियल स्टाइल में बन रहा यह आवास तेजी से बिहार की राजनीति का नया केंद्र बनता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: धनबाद एमपी ढुलू ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात ,झारखंड की बिगड़ती कानून-व्यवस्था से कराया अवगत
लालू जी का "समाजवाद" यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 1, 2025
लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है।
पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलिशान महल... pic.twitter.com/VxxLdQyR8s
नई हवेली की खासियत: नौ बेडरूम और कॉलोनियल स्टाइल
महुआबाग में बन रहा यह भवन अपनी भव्यता और विशाल लेआउट के कारण सुर्खियों में है।
इसमें शामिल हैं—
कॉलोनियल आर्किटेक्चर में निर्मित दो मंजिला स्ट्रक्चर
मास्टर बेडरूम के अलावा कुल 9 बेडरूम
लंबा-चौड़ा कैंपस, बड़ा एंट्री गेट
अलग रिसेप्शन एरिया
बड़ी मीटिंग हॉल, जहां राजनीतिक रणनीतियां तैयार होंगी
चारों ओर गार्डन—शांति और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए
कर्मचारियों के लिए अलग आवास
मल्टी-व्हीकल पार्किंग ज़ोन
परिवार के लिए विशाल डाइनिंग हॉल
लालू के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम की व्यवस्था
चर्चा है कि नौ संतानों वाले लालू-राबड़ी परिवार के लिए 9 बेडरूम इसी हिसाब से बनाये गये हैं।
10, सर्कुलर रोड से दूरी—राजद की नई पहचान?
लालू वर्तमान में पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगले में रह रहे हैं, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह सुविधा स्थायी नहीं है।सरकार ने राबड़ी देवी को शिफ्ट होने के लिए 39, हार्डिंग रोड का बंगला दिया है, लेकिन लालू परिवार निजी आवास में ही जाना चाहता है। राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि— "लालू चाहते हैं कि राजद की पहचान अब महुआबाग स्थित नये आवास से बने।" इसी कारण निर्माण कार्य पर उनकी निगरानी लगातार जारी है।
बीजेपी का तंज: “समाजवाद या महलवाद?”
बीजेपी ने महुआबाग में बन रही लालू फैमिली की हवेली का वीडियो शेयर करके निशाना साधा है। वीडियो के साथ पोस्ट किया गया कैप्शन था—
“लालू जी का समाजवाद यानी लूट-खसोट से सम्पन्न एकमात्र परिवार! लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नया महल…”
इस ट्वीट के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान एक बार फिर चढ़ गया है।
हाई सिक्योरिटी और प्रोटोकॉल
महुआबाग स्थित नया आवास 10, सर्कुलर रोड से लगभग 5.5 किलोमीटर दूर है। यहां सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम किए जाएंगे—
आने-जाने वालों पर सख्त जांच
प्रवेश के लिए पूर्व-अनुमति आवश्यक
अनियोजित मीटिंग पर नियंत्रण
परिवार और पार्टी दोनों की आवश्यकताओं का ध्यान
निर्माण की निगरानी में खुद लालू
सूत्रों के मुताबिक— इंटीरियर, लेआउट, डिजाइन और हर छोटी-बड़ी आवश्यकता इन सभी पर लालू यादव खुद नजर बनाए हुए हैं। यूरोपीय और स्थानीय आर्किटेक्चर के मिश्रण वाली यह हवेली बिहार की प्रमुख राजनीतिक लोकेशन बनने की ओर है।






