बिहार की शान से मुंबई की जान तक: ‘राम आयेंगे’ फेम स्वाति मिश्रा ने मोहित मुश्किल संग रचाई शाही शादी

मुंबई में ‘राम आएंगे’ फेम गायिका स्वाति मिश्रा और रोहतास के मोहित मुश्किल की शाही शादी संपन्न। मेहंदी, संगीत, हल्दी और शादी की भव्य रस्में, साथ ही दिल्ली और पटना में होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन की पूरी जानकारी।

बिहार की शान से मुंबई की जान तक: ‘राम आयेंगे’ फेम स्वाति मिश्रा ने मोहित मुश्किल संग रचाई शाही शादी
स्वाति मिश्रा -मोहित मुश्किल।
  •  दिल्ली-पटना में होंगे ग्रैंड रिसेप्शन

मुंबई। (Threesocieties.com Desk)। बिहार की प्रतिभा और मुंबई की भव्यता का अनोखा संगम देखने को मिला जब ‘राम आएंगे’ गाने से देशभर में लोकप्रिय हुई छपरा की गायिका स्वाति मिश्रा और रोहतास के मोहित मुश्किल ने 29 नवंबर को मुंबई में सात फेरे लिए। यह विवाह समारोह शाही अंदाज़, पारंपरिक रस्मों और आधुनिक झिलमिलाती सजावट का ऐसा मिश्रण साबित हुआ, जिसने इसे किसी बॉलीवुड शादी जैसा भव्य बना दिया।

यह भी पढ़ें: बिहार: पटना में लालू परिवार का नया 'पावर हाउस'! महुआबाग की आलीशान हवेली

मेहंदी और संगीत में दिखी दोनों परिवारों की रंगत

28 नवंबर की शाम मुंबई के एक शानदार लग्जरी होटल में मेहंदी और संगीत का आयोजन हुआ। स्वाति की मेहंदी में पारंपरिक डिजाइन और खूबसूरत सजावट ने सबका मन मोह लिया। संगीत समारोह में दोनों परिवारों ने मिलकर जमकर जश्न मनाया। स्वाति ने अपनी मधुर गायिकी से माहौल को और भी यादगार बनाया।

हल्दी की रस्म ने बढ़ाई शादी की रौनक

29 नवंबर की सुबह हल्दी की रस्म शुभ माहौल में पूरी की गई। रस्म के दौरान हंसी-खुशी और पारंपरिक गीतों की गूंज पूरे स्थल में सुनाई दी। पीली हल्दी की चमक में दुल्हा-दुल्हन का उत्साह देखते ही बनता था।

शाम ढलते ही शुरू हुआ शाही विवाह

रात तक पहुंचते-पहुंचते विवाह समारोह ने पूरी रौनक पकड़ ली।चमकदार लाइटों, पारंपरिक बिहारी-मुंबई थीम वाली सजावट और मधुर संगीत के बीच स्वाति और मोहित ने सात फेरे लेकर जीवनभर के साथ का वचन निभाया। दुल्हन बनी स्वाति मिश्रा पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत दिखीं, वहीं मोहित मुश्किल शाही लिबास में सबकी नज़रें अपनी ओर खींचते रहे।

दिल्ली और पटना में ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी

नवविवाहित जोड़े का पहला रिसेप्शन 3 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा, जहां कई नामी मेहमानों और देशभर से आए शुभचिंतकों के शामिल होने की उम्मीद है।इसके बाद पटना में भी भव्य रिसेप्शन रखा गया है, जहां बिहार के परिजन, कलाकार, प्रशंसक और शुभचिंतक नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देंगे।

बिहार की सादगी और मुंबई की शान का संगम

स्वाति मिश्रा—जो छपरा की बेटी हैं—ने अपनी कला से बिहार का नाम पूरे देश में रोशन किया है। रोहतास के बेटे मोहित मुश्किल के साथ उनकी यह जोड़ी बिहार की सादगी, संस्कृति और मुंबई की चमक-धमक का एक बेहतरीन मेल बनकर उभरी है।सोशल मीडिया पर इस शाही शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, प्रशंसक नई जोड़ी को लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Threesocieties.com की ओर से नवविवाहित दंपति को ढेरों शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक मंगलकामनाएं।