धनबाद एमपी ढुलू ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात ,झारखंड की बिगड़ती कानून-व्यवस्था से कराया अवगत
धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर झारखंड की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और धनबाद में हाल की गोलीबारी पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने राज्य सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए केंद्र से सुरक्षा मजबूत करने की मांग की।
- दिल्ली में अमित शाह संग कानून-व्यवस्था सुधार की बनाई रणनीति
नई दिल्ली। धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एमपी ने धनबाद व झारखंड की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। हाल के दिनों में झारखंड व धनबाद में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं—विशेषकर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी—ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति की मिसाल: प्रेम कुमार निर्विरोध स्पीकर चुने गये
सांसद महतो ने गृह मंत्री को बताया कि सामान्य जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, जबकि राज्य सरकार प्रशासनिक फेरबदल और ट्रांसफर–पोस्टिंग में उलझी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और पुलिस-प्रशासन पर लोगों का भरोसा कम होता जा रहा है।
गृह मंत्री से मांगा सहयोग
महतो ने गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि धनबाद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराधियों पर लगाम लगाने और जनता में सुरक्षा भावना बढ़ाने के लिए केंद्र से आवश्यक सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता शांति, सुरक्षा और सुशासन चाहती है, जिसके लिए केंद्रीय स्तर पर हस्तक्षेप बेहद जरूरी है।
ढुल्लू महतो के करीबी की फेसबुक पोस्ट वायरल
सांसद के करीबी सुनील चौधरी ने फेसबुक पर लिखा— “रास्ते खुद झुक जाते हैं उस इरादे के आगे, जो ठान लेता है ‘अब रुकना नहीं आगे।’" उन्होंने पोस्ट में ढुल्लू महतो की अमित शाह से मुलाकात को क्षेत्र के लिए बड़ी उम्मीद बताया।
मुख्य बिंदु (Key Points)
धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो की अमित शाह से मुलाकात
धनबाद व झारखंड में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता
दिनदहाड़े गोलीबारी सहित बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया
राज्य सरकार पर ट्रांसफर–पोस्टिंग में व्यस्त रहने का आरोप
धनबाद में शांति, सुरक्षा और सुशासन के लिए केंद्र से सहयोग की मांग
एमपी ढुलू महतो ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र की आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों को सुरक्षित वातावरण की आवश्यकता है। यदि क्षेत्र में असुरक्षा बनी रहती है, तो निवेश और रोजगार पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सहकारिता विभाग की विभिन्न केंद्रीय योजनाओं को झारखंड में तेजी से लागू कराने का भी आग्रह किया।
एमपी के अनुसार, सहकारिता आधारित विकास मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, इसलिए इन योजनाओं का व्यापक प्रसार आवश्यक है। मुलाकात के दौरान सांसद ने संगठन से जुड़े कुछ अहम मुद्दों से भी गृह मंत्री को अवगत कराया। गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद महतो द्वारा उठाए गए सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।






