धनबाद: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की पोस्टर प्रतियोगिता

धनबाद में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न, नरेश केजरीवाल बोले— “स्वच्छ सोच से स्वच्छ समाज।”

धनबाद: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की पोस्टर प्रतियोगिता
प्रदूषण मुक्त पृथ्वी’।
  • नरेश केजरीवाल बोले, “स्वच्छ सोच से ही स्वच्छ समाज का निर्माण”

धनबाद। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता मनीष कोचिंग सेंटर, शास्त्री नगर (पश्चिम), धनबाद में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। ‘प्रदूषण मुक्त पृथ्वी’ विषय पर आयोजित इस रचनात्मक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को रंगों, कल्पनाओं और भावनाओं में पिरोकर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें:धनबाद: सामाजिक सेवा में नई मिसाल! मारवाड़ी युवा मंच झरिया को मिला ‘द्रौपदी मुर्मू प्रेसिडेंशियल ऑनर’

प्रतियोगिता का सफल संचालन

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था एवं संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पूनम भुसानिया ने संभाली, जिसे प्रतिभागियों और अतिथियों ने सराहा।

विजेता सूची

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल एवं अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नरेश केजरीवाल ने परिणाम घोषित किए—

प्रथम स्थान : भवि जैन

द्वितीय स्थान : प्रीति खेरिया

तृतीय स्थान : नैनी मित्तल

“स्वच्छ सोच ही स्वच्छ समाज की नींव” : नरेश केजरीवाल

निर्णायक नरेश केजरीवाल ने बच्चों की रचनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा— “स्वच्छ सोच से ही स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। नई पीढ़ी की यह जागरूकता प्रदूषणमुक्त पृथ्वी के संकल्प को और सशक्त बनाती है।”उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम में गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, संयुक्त सचिव सनी अग्रवाल, तथा मयंक केजरीवाल उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया।

विजेताओं को मिलेगा सम्मान

संस्था ने घोषणा की कि आगामी कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और भविष्य में भी वे ऐसे सामाजिक एवं रचनात्मक आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में— पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी की भावना विकसित करना, प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, बच्चों को रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच उपलब्ध कराना है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की भागीदारी, उनके उत्साह और प्रस्तुतीकरण ने इसे बेहद सफल बना दिया।