बुंडू से बरेली तक डोडा भूस्सी का ‘हाईवे नेटवर्क’ बेनकाब, पलामू पुलिस ने एक क्विंटल माल के साथ दो कैरियर दबोचे

झारखंड के पलामू में पुलिस ने बुंडू से बरेली तक सक्रिय डोडा भूस्सी तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। 1 क्विंटल से अधिक माल बरामद, दो कैरियर गिरफ्तार। तस्करी रूट, कमाई मॉडल और कार्रवाई का पूरा विवरण।

बुंडू से बरेली तक डोडा भूस्सी का ‘हाईवे नेटवर्क’ बेनकाब, पलामू पुलिस ने एक क्विंटल माल के साथ दो कैरियर दबोचे
पलामू पुलिस की बड़ी सफवलता।

पलामू। झारखंड में पलामू पुलिस ने एक बार फिर डोडा भूस्सी तस्करी पर बड़ा प्रहार किया है। इस बार खुलासा उस सक्रिय रूट का हुआ है, जो रांची के बुंडू से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के बरेली तक बिना रुकावट चलता है। जिले के सदर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक क्विंटल एक किलो 870 ग्राम डोडा भूस्सी बरामद करते हुए दो कैरियरों को गिरफ्तार किया। तस्करी की यह बरामदगी बताती है कि इस अवैध धंधे का नेटवर्क अब बेहद संगठित रूप ले चुका है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: CA नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर रेड, UAE–USA की शेल कंपनियों से करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग !

कमीशन पर चलने वाले कैरियर—बड़े मास्टरमाइंड अब भी परदे के पीछे

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी— मोहम्मद चांद (23 वर्ष) व  जीशान (30 वर्ष), निवासी: पुराना शहर, एजाज नगर गोट्टिया (बरेली) —सिर्फ कैरियर की भूमिका में काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, चांद के कुछ रिश्तेदार पहले से इस धंधे से जुड़े हैं। दोनों युवकों का काम सिर्फ “माल लाना और पहुंचाना” था। दोनों पहली बार पकड़े गए हैं, इसलिए इनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं मिला। पुलिस ने सदर थाना कांड संख्या 133/25 के तहत मामला दर्ज कर, दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 15/22 में जेल भेज दिया है।

सस्ते में बुंडू से खरीद… बरेली में तीन-चार गुना दाम पर सप्लाई

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया— बुंडू थाना क्षेत्र के चक गांव से डोडा भूस्सी ₹1400–₹1500 प्रति किलो की दर से खरीदते थे। बरेली पहुंचने पर यही माल ₹7000–₹8000 प्रति किलो तक बिकता है। होटलों, ढाबों और स्थानीय घरेलू उपयोग में इसके बढ़ते इस्तेमाल के कारण बरेली में डोडा भूस्सी की मांग लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि यह तस्करी अब एक संगठित सप्लाई चेन में बदल चुकी है।

इंटेलिजेंस इनपुट पर चेकिंग—ढाबा के पास रोकी गई कार

एसपी रीष्मा रमेशन को एक दिसंबर की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि यूपी नंबर की अर्टिगा कार पांकी रोड से पंडवा मोड़ की ओर डोडा भूस्सी लेकर आ रही है। एसपी के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लालजी ने सिंगरा कला स्थित घर-आंगन ढाबा के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कराई। थोड़ी देर में—कार ( UP 25 DY 0589) को रोका गया। कार की तलाशी ली गयी।

कार से चार बोरे डोडा भूस्सी मिले

कुल बरामदगी: 1 क्विंटल 1 किलो 870 ग्राम

कार के साथ 3 स्मार्टफोन भी जब्त किए गए

कार्रवाई में डीएसपी (परी.) राजीव रंजन समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पलामू से बरेली तक तीसरी बड़ी कड़ी—सप्लाई चेन का नेटवर्क पुख्ता

यह तीसरी घटना है जिसमें पलामू में पकड़े गए तस्करों का कनेक्शन सीधे बरेली से मिला है। इससे पहले— लेस्लीगंज व पिपरा थाना क्षेत्रों में भी ऐसे मामले सामने आये थे। लगातार हो रही बरामदगियों से स्पष्ट है कि बरेली सप्लाई लाइन अब एक संगठित चेन में बदल चुकी है, जिसमें अलग-अलग जिलों से कैरियर भर्ती किए जा रहे हैं।

एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा—“लगातार पकड़े जा रहे मामलों से साफ है कि डोडा भूस्सी की सप्लाई चेन अब संगठित रूप ले चुकी है। पुलिस इसकी जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।”