कर्नाटक: दोस्तों से बात करने पर चौथी क्लास के स्टूडेंट को टीचर ने लोहे की रॉड से पीटा, मौत

कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में गेस्ट फैकल्टी द्वारा चौथी क्लास के एक स्टूडेंट की लोहे की रॉड से पिटाई की गयी। पिटाई में गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।  

कर्नाटक: दोस्तों से बात करने पर चौथी क्लास के स्टूडेंट को टीचर ने लोहे की रॉड से पीटा, मौत
  • नौ साल के बच्चे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बेंगलुरु। कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में गेस्ट फैकल्टी द्वारा चौथी क्लास के एक स्टूडेंट की लोहे की रॉड से पिटाई की गयी। पिटाई में गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।  
मृतक स्टूडेंट का नाम भरत बराकेरी (9) है। वह गडग के नरगुंड कस्बे के पास हडली गांव के गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल का स्टूडेंट था। आरोपी टाचर मुत्तु हदाली स्कूल में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर पढ़ाता था। सीनियर SP शिवप्रकाश देवराजू ने बताया कि ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के परिवार की कंपलेन पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हदाली घटना के बाद से ही गायब हैऔर उसे पकड़ने के लिए रेड किया जा रहा है। 
स्टूडेंट भरत बराकेरी शनिवार को चौथी क्लास में अपने दोस्त से बात कर रहा था। इसी दौरान टीचर ने लोहे की पतली रेड से पिटाई कर दी। पिटाई से बचने के लिए छात्र भागकर अपनी मां के पास चला गया जो खुद भी इसी स्कूल में टीचर हैं। टीचर गीता बाराकेरी ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो हदाली ने उन पर भी हमला कर दिया। टीचर की पिटाई से भरत गंभीर रूप से घायल हो गया। भरत को हुबली के KIMS हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।