Jharkhand : पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जिले के जंगलों और पहाड़ों पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही टीम ने टोंटो के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इसमें केन बम, कार्बाइन और राइफल शामिल हैं।

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जिले के जंगलों और पहाड़ों पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही टीम ने टोंटो के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इसमें केन बम, कार्बाइन और राइफल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपये घूस लेते सिमरिया SDO ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर अरेस्ट
आज दि-04.03.25 को चाईबासा पुलिस, CRPF द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हुसिपी के वन क्षेत्र में नक्सल डम्प से भारी मात्रा में हथियार.1/2 @jhar_governor @JharkhandCMO @JharkhandPolice @HMOIndia @crpfindia @DC_Chaibasa pic.twitter.com/SP75jP2eDS
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) March 4, 2025
पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगा रहे थे। सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटकों को नष्ट कर दिया है। पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवान मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के वनग्राम हुसिपी के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर) और हथियार छिपाकर रखे गये थे।
नक्सली डंप धवस्त, सामान बरामद
सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली डंप धवस्त कर दिया। इस दौरान डंप से एक देशी पिस्तौल, दो देसी कार्बाइन, एक देसी बोल्ट एक्शन राइफल, 13 गोली 303-के राउंड, आठ गोली 62 एमएम राउंड, एक 62 एसएलआर पिस्टल रड, दो केन बम, (लगभग 10-10 किलो), 29 नग (58 नग डेटोनेटर)डुअल डेटोनेटर ट्यूब, पांच बंडल कॉर्डेक्स वायर, तीन वॉकी-टॉकी, छह पीस- नक्सलियों की वर्दी, दो-नक्सलवाद से जुड़े बैनर, 95 पीस स्पाइक रॉड व कंटेनर के साथ दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये गये हैं।
चार वर्षों से गोइलकेरा और टोंटो में चल रहा पुलिस का ऑपरेशन
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो और गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया में पिछले चार वर्षों से ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान नक्सलियों ने टोंटो के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छुपाकर रखे हैं। गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह टोंटो के वनग्राम हुसिपी के आस-पास सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान जवानों को यह सफलता मिली।