Jharkhand: झारखंड के जेल में बंद क्रिमिनल अब नहीं कर पायेंगे फोन, सभी जेलों में हाईटेक जैमर लगाये जायेंगे
झारखंड की राजधानी रांची जेल समेत स्टेट के जेलों में बंद क्रिमिनल अब बिजनसमैन से रंगदारी की मांग नहीं कर पायें। स्टेट के सभी जेल में हाईटेक जैमर लगेगा। झारखंड के इस बार के बजट में जैमर लगाने के लिए पैसा देने की अनुमति मिली है।

- गैंग के सरगना अपने गैंग के सदस्यों तक नहीं दे पायेंगे सूचना
- हाईटेक जैमर लगाये जाने से पुलिस को मिलेगा लाभ
रांची। झारखंड की राजधानी रांची जेल समेत स्टेट के जेलों में बंद क्रिमिनल अब बिजनसमैन से रंगदारी की मांग नहीं कर पायें। स्टेट के सभी जेल में हाईटेक जैमर लगेगा।झारखंड के इस बार के बजट में जैमर लगाने के लिए पैसा देने की अनुमति मिली है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद
जेल में बद क्रिमिनल अपने गैंग के भी सदस्यों से संपर्क नहीं कर पायेंगे।पुलिस अफसरों का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है। इसे पहले ही लागू कर देना चाहिए था। हाईटेक जैमर लगाने से जेल में बंद क्रिमिनलों पर पूरी तरह से नकेल लग जायेगी।जेल में बंद क्रिमिनल मोबाइल के अलावा और भी इलेक्ट्रोनिक सामान का इस्तेमाल करते है। अब सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरण कोई काम नहीं करेगा।
स्टेट के जेलों में मौजूद है टू जी जैमर
झारखंड में पुलिस के लिए जेल में बंद क्रिमिनल सिरदर्द बने हुए थे। इस वजह से उन्हें एक जेल से दूसरे जेल में बार-बार शिफ्ट करना पड़ता था। अब पुलिस को ऐसा नहीं करना होगा। अभी जेल में टू जी जैमर लगा हुआ है।क्रिमिनल फोर जी, फाइव जी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। इस वजह से जैमर होने के बाद भी वह किसी काम का नहीं था।
जेल में बंद क्रिमिनल आसानी से बिजनसमैन से रंगदारी की मांग करते थे।रंगदारी नहीं देने पर उनपर गैंग के मेंबर्स से हमला भी करा देते थे। इससे बिजनसमैन में दहशत का माहौल बना रहता था। पुलिस जेल में बंद क्रिमिनलों को रोक नहीं पाती थी। अब बिजनसमैन को डरने की जरुरत नहीं है। क्रिमिनलों के हाइटेक उपकरण से पुलिस पर भारी पड़ रहे थे। लेकिन अब पुलिस क्रिमिनलों पर भारी पड़ेगी।