Jharkhand : चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपये घूस लेते सिमरिया SDO ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर अरेस्ट
झारखंड के टतरा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीओ ऑफिस कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। एसीबी की टीम आफताब अंसारी को अरेस्ट कर हजारीबाग ले जाकर पूछताछ की।

चतरा। झारखंड के टतरा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीओ ऑफिस कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। एसीबी की टीम आफताब अंसारी को अरेस्ट कर हजारीबाग ले जाकर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें:Bihar : बिहार बीजेपी अध्यक्ष चुने गये दिलीप जायसवाल, कहा प्रदेश कमेटी में कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह
ऑपरेटर ने मांगी थी 40 हजार रुपये घूस
बतायाजाता है कि शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी ऑफिस में लंबित भूमि विवाद के पक्ष में निर्णय कराने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी ने 40 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी पहली किस्त के तहत वह 10 हजार रुपये ले रहा था. उसी समय मौके पर एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया। किया। संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले में अभी और भी अन्य अफसर व स्टाफ भी एसीबी की जद में आ सकते हैं।