बिहार में मिनिस्टर व अफसर पर अभद्र टिप्पैणी की तो आइटी एक्ट के तहत होगी FIR,तेजस्वीी बोले-हिटलर बने CM नीतीश

हार में सोशल मीडिया पर गवर्नमेंट, मिनिस्टर, एमपी, एमएलए व गवर्नमेंट अफसरों के खिलाफ आपत्तिजनक या अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी

बिहार में मिनिस्टर व अफसर पर अभद्र टिप्पैणी की तो आइटी एक्ट के तहत होगी FIR,तेजस्वीी बोले-हिटलर बने CM नीतीश

पटना। बिहार में सोशल मीडिया पर गवर्नमेंट, मिनिस्टर, एमपी, एमएलए व गवर्नमेंट अफसरों के खिलाफ आपत्तिजनक या अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। छवि धूमिल करने के आरोप में पोस्ट लिखने वालों पर आइटी एक्ट की सेक्शन के तहत एफआइअर दर्ज किया जायेगा। 
ईओयू के एडीजी ने जारी किया पत्र

ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने सभी विभागों के प्रधान सचिवों एवं सचिवों को पत्र लिखा है कि अगर उनके विभाग में सरकार, मंत्री, सांसद, विधायक या सरकारी अफसरों के खिलाफ आपत्तिजनक या अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आता है, तो ईओयू को अवगत कराएं, ताकि दोषियों पर जांच के बाद कार्रवाई की जा सके। ईओयू साइबर क्राइम की भी नोडल एजेंसी है।सोशल मीडिया पर अश्लीलता, साइबर बुलिंग, साइबर उत्पीड़न आदि के मामले भी ईओयू के दायरे में आते हैं। ईओयू पर भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखने का दायित्व है।ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने उक्त मामले में सभी विभागीय प्रधान सचिवों व सचिवों को पत्र जारी किया है। 

हिटलर के पद-चिह्नों पर चल रहे नीतीश

गवर्नमेंट केआदेश के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है।  विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गया है।बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीि यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार हिटलर के पद-चिह्नों पर चल रहे हैं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीै यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम नीतीश कुमार हिटलर के पद-चिह्नों पर चल रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि बिहार में प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते तथासरकार के खिलाफ लिखने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी। यहां आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकता। तेजस्वीर आगे लिखते हैं कि नीतीश कुमार थक गये हैं, लेकिन वे कुछ तो शर्म करें।

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वीव यादव ने लिखा है कि लोकतंत्र की जननी बिहार में संघी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंशने अपने जमीर, सिद्धांत और विचार का सौदा तो भारतीय जनता पार्टी एवं संघ से कर लिया है, लेकिन आमजनों के मौलिक अधिकारों का हनन हरगिज नहीं करने देंगे।

बिहार की राजनीति गरमाई

गवर्नमेंट के उक्त आदेश से बिहार में राजनीति गरमा गई है। सत्तापक्ष-विपक्ष में बयानबाजी का दौर शुरू हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ उसके जेडीयू जैसे बचे-खुचे सहयोगी दलों ने भी अभिव्यक्ति की स्वीतंत्रता पर रोक को ही शासन का माध्यम मान लिया है। यह सोच देश को तानाशाही की ओर धकेल रही है। नीतीश कुमार ने कुर्सी बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को अपना गुरु मान लिया है।

बीजेपी ने कहा-सोशल मीडिया का हो रहा है दुरुपयोग 

बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने वीडियो जारी कर कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है। चरित्रहनन और मानहानि के कई मामले सोशल भी मीडिया में आये हैं। कई अफसर भी ऑफिसियल कोड ऑफ कंडक्ट से परे सोशल मीडिया पर बातें रखते हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सबकुछ कहने और करने की छूट नहीं दी जा सकती है। इसमें देश व समाज के हित का ध्यान रखना पड़ेगा। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी कहा कि सोशल मीडिया के जरिए दंगाई तत्व समाज में भाईचारा ख़त्म करने पर तुले हैं, जिनपर सरकार कारवाई कर रही है तो विपक्ष को खौफ सता रहा है।

सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई

ईओयू के एडीजी एनएच खान का कहना है कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल साइबर क्राइम है। मंत्री, सांसद, विधायक या सरकारी पदाधिकारियों के संबंध में अभद्र, आपत्तिजनक एवं भ्रामक टिप्पणी की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।