Dhanbad : मारवाड़ी समाज की व्यापारिक दक्षता, सेवा भावना और सामाजिक एकजुटता प्रशंसनीय: ढुलू महतो
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन "नई उमंग" छह जुलाई रविवार को धनबाद जिले के राजविलास रिसोर्ट, गोविंदपुर में संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले केंद्र के दो सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल और रक्षा मंत्री संजय सेठ किसी आकस्मिक कारण वश इस आयोजित कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाये।

- झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम अधिवेशन संपन्न
धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन "नई उमंग" छह जुलाई रविवार को धनबाद जिले के राजविलास रिसोर्ट, गोविंदपुर में संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले केंद्र के दो सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल और रक्षा मंत्री संजय सेठ किसी आकस्मिक कारण वश इस आयोजित कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाये।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जान की बाजी लगा दी: बाबूलाल मरांडी
देश की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है मारवाड़ी समाज : ढुलु
अधिवेशन में पहुंचे धनबाद एमपी ढुलू महतो को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र भेंट कर एवं माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया। मौके पर ढुलू महतो ने कहा कि मारवाड़ी समाज देश की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की व्यापारिक दक्षता, सेवा भावना और सामाजिक एकजुटता पूरे देश में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिवेशन समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपराओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की व्यापारिक दक्षता, सेवा भावना और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता राष्ट्र की शक्ति है। ऐसे आयोजनों से समाज और संस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ने की प्रेरणा मिलती है। एमपी ने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि मारवाड़ी मंच भविष्य में भी सामाजिक विकास में इसी तरह अपना योगदान देता रहेगा मेरी जरुरत समाज के लोगों को जहां पड़ेगा मैं सदैव खड़ा रहुंगा ये मैं इस मंच के माध्यम से विश्वास दिलाता हूं।
अधिवेशन में मौजूद मारवाड़ी समाज के लोगों ने पटना में हुई व्यावसायिक हत्याकांड पर दुःख जाहिर किया और भारत सरकार से सुरक्षा का गुहार लगाई।साथ ही मारवाड़ी समाज के लोगों ने कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों चाहे विकास कार्य का हो ,या स्वास्थ समाज का ,मारवाड़ी समाज हमेशा अपना योगदान दिया है।लेकिन व्यवसायियों को हमेशा डराया धमकाया जाता है और उन्होंने जान मारने की धमकी भी दिया जाता है।भारत सरकार से गुजारिश है कि हमें सुरक्षा का भरोसा मिलें.. हम देश को आर्थिक अर्थव्यवस्था को कमजोर नहीं होने देंगे।
अधिवेशन में झारखंड के सभी जिलों से पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। दिन के 10 बजे ध्वजारोहण कर अधिवेशन का शुभारंभ किया गया। स्वागताध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सत्र 2025–27 के लिए नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी द्वारा शपथ ग्रहण ग्रहण कराया गया।
नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल का संबोधन हुआ। प्रान्तीय महामंत्री द्वारा अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। स्मारिका का विमोचन के बाद विशिष्ट अतिथियों का संबोधन हुआ। सम्मान समारोह एवं अतिथियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन स्वागत मंत्री ललित कुमार झुनझुनवाला ने किया।
खुला सत्र एवं समापन समारोह में उत्कृष्ट सहभागिता करने वाले जिलों को प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। सर्वाधिक सदस्यता निर्माण हेतु विशेष सम्मान दिया गया। सभी अतिथियों का सम्मान दिया गया।मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के बाद अधिवेशन का समापन किया गया।