Dhanbad : मारवाड़ी समाज की व्यापारिक दक्षता, सेवा भावना और सामाजिक एकजुटता प्रशंसनीय: ढुलू महतो
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन "नई उमंग" छह जुलाई रविवार को धनबाद जिले के राजविलास रिसोर्ट, गोविंदपुर में संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले केंद्र के दो सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल और रक्षा मंत्री संजय सेठ किसी आकस्मिक कारण वश इस आयोजित कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाये। इसमें विभिन्न जिलों से 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मातृशक्ति, युवा इकाई, वरिष्ठ समाजसेवियों एवं लोकल कार्यकर्ताओं की भागीदारी सराहनीय रही।

- झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम अधिवेशन संपन्न
धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन "नई उमंग" छह जुलाई रविवार को धनबाद जिले के राजविलास रिसोर्ट, गोविंदपुर में संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले केंद्र के दो सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल और रक्षा मंत्री संजय सेठ किसी आकस्मिक कारण वश इस आयोजित कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाये। सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया अधिवेशन के चीफ गेस्ट थे। उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोड़ी एवं प्रांतीय अध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जान की बाजी लगा दी: बाबूलाल मरांडी
वैचारिक आंदोलन भी है मारवाड़ी सम्मेलन: सुरेशचंद्र
अधिवेशन में विभिन्न जिलों से 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मातृशक्ति, युवा इकाई, वरिष्ठ समाजसेवियों एवं लोकल कार्यकर्ताओं की भागीदारी सराहनीय रही।प्रांतीय अध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संगठन की दिशा और दृष्टिकोण पर बल देते हुए कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन को केवल सामाजिक संगठन नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन के रूप में स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है। हमें परंपरा से आगे बढ़ते हुए आधुनिक चुनौतियों का सामना संगठित होकर करना होगा। युवा और मातृशक्ति हमारे दो मजबूत स्तंभ हैं, जिनकी भागीदारी को निरंतर बढ़ाना होगा। उन्होंने धनबाद इकाई की कार्यशैली, अनुशासन और परिश्रम की खुले मंच से प्रशंसा की।
देश की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है मारवाड़ी समाज : ढुलु
अधिवेशन में पहुंचे धनबाद एमपी ढुलू महतो को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र भेंट कर एवं माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया। मौके पर ढुलू महतो ने कहा कि मारवाड़ी समाज देश की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की व्यापारिक दक्षता, सेवा भावना और सामाजिक एकजुटता पूरे देश में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिवेशन समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपराओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की व्यापारिक दक्षता, सेवा भावना और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता राष्ट्र की शक्ति है। ऐसे आयोजनों से समाज और संस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ने की प्रेरणा मिलती है। एमपी ने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि मारवाड़ी मंच भविष्य में भी सामाजिक विकास में इसी तरह अपना योगदान देता रहेगा मेरी जरुरत समाज के लोगों को जहां पड़ेगा मैं सदैव खड़ा रहुंगा ये मैं इस मंच के माध्यम से विश्वास दिलाता हूं।
अतिथियों का स्वागत करते हुए नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि धनबाद को यह अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। राजविलास रिसॉर्ट को समाज हित में निःशुल्क उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य है। यह आयोजन हमारे समाज की शक्ति, संस्कृति और समर्पण का प्रतीक है। धनबाद जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने आगंतुकों, प्रतिनिधियों एवं समाजबंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि धनबाद को यह अवसर मिला, यह हम सबके लिए गौरव की बात है। धन्यवाद ज्ञापन स्वागत मंत्री एवं धनबाद जिला महामंत्री ललित कुमार झुनझुनवाला ने किया।
अधिवेशन में बसंत जी मित्तल, रविशंकर शर्मा, विनोद जैन, पवन शर्मा, विशाल पाड़िया, मंजू बगडिया, गोविंद प्रसाद डालमिया, तारा चंद जैन, संजीव विजयवर्गीय, चंद्रशेखर अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, चेतन गोयनका, संजय गोयल, विनय अग्रवाल, सुरेश पोद्दार, राकेश हेलीवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आरबी गोयल, अनिल गुप्ता, किशन अग्रवाल, किशन जिंदल, ओम प्रकाश बजाज, अनिल खेमका, अमित अग्रवाल, नरेश, जयप्रकाश अग्रवाल, विनोद तुलसियान, मुरलीधर पोद्दार, रमेश रिटोलिया, संदीप अग्रवाल बबलू, सुनील तुलस्यान, कृष्ण लुहारूका, कृष्ण लाल रूंगटा, किरण गोयनका, प्रीति गोयल, रीता बंसल, नीमा बंसल, सुमन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेणु दुदानी, सरोज सरिया, सुनीता बंसल, राजेश खरकिया, सज्जन खरकिया आदि ने भाग लिया।
दिन के 10 बजे ध्वजारोहण कर अधिवेशन का शुभारंभ किया गया। स्वागताध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सत्र 2025–27 के लिए नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी द्वारा शपथ ग्रहण ग्रहण कराया गया।नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल का संबोधन हुआ। प्रान्तीय महामंत्री द्वारा अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। स्मारिका का विमोचन के बाद विशिष्ट अतिथियों का संबोधन हुआ। सम्मान समारोह एवं अतिथियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन स्वागत मंत्री ललित कुमार झुनझुनवाला ने किया।
खुला सत्र एवं समापन समारोह में उत्कृष्ट सहभागिता करने वाले जिलों को प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। सर्वाधिक सदस्यता निर्माण हेतु विशेष सम्मान दिया गया। सभी अतिथियों का सम्मान दिया गया।मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के बाद अधिवेशन का समापन किया गया।