सीएम हेमंत व फैमिली मेंबर की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव, कैबिनेट सेकरेटरी बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद एनोस व पीटर पॉजिटिव
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आम व खास सभी लोग संक्रमित हो रहे हैं। स्टेट की जेलों में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कैबिनेट व कार्मिक सेकरेटरी अजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का व राजा पीटर समेत 54 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
- होटवार जेल कैदी, स्टाफ समेत 54 संक्रमित
रांची। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आम व खास सभी लोग संक्रमित हो रहे हैं। स्टेट की जेलों में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कैबिनेट व कार्मिक सेकरेटरी अजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का व राजा पीटर समेत 54 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीएम हेमंत सोरेन और उनकी वाइफ समेत फैमिली के अन्य मेंबर का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज भी नेगेटिव आया है। मेडिकल स्टाफ ने उनके आवास पर सीएम,उनकी वाइफ, फैमिली मेंबर व CMO स्टाफ का सैंपल लिया। सभी स्टाफ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है।
जेल में सामूहिक सभी कार्य बंद किया गया है। टेलीफोन बूथ, रसोई, निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। जेल में 22 स्टाटफ भी संक्रमित मिले हैं। 22 स्टा फ में से 14 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पॉजिटिव कैदियों को सिंगल सेल में डाल दिया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन और एसएसपी को लिखा गया है। कैदियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की तैयारी है।कार्मिक सचिव अजय कुमार को कोराना संक्रमित होने के बाद 30 दिनों के लिए क्वारंटाइन पर चले गये हैं। वंदना डाडेल को कार्मिक का प्रभार दिया गया है। वित्त सचिव हिमानी पांडेय को मंत्रिमंडल निगरानी सचिव का प्रभार दिया गया है।
सीएम व फैमिली की हुई कोरोना जांच
सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। मेडिकल स्टाफ ने उनके आवास पर सीएम का सैंपल लिया। बता दें कि सीएमओ में एक दिन पहले 16 स्टा फ कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। इसके बाद हेमंत सोरेन का सैंपल लिया गया है।सीएम हेमंत सोरेन उनके फैमिली समेत ऑफिस के कई लोगों ने मंगलवार को अपना कोरोना जांच करवाया। इस दौरान सीएम ने भी सैंपल दिया। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है.सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि उन्होंने अपने परिवार एवं कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जांच के लिए स्वाब दिया। सीएम ने कहा कि सभी झारखण्डवासियों से मेरी अपील है। सुरक्षित रहें,अपने परिवारजनों का ख्याल रखें. सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
पहले CMO के 17 लोग पॉजिटिव मिले थे
उल्लेखनीय है कि दो अगस्त को झारखंड CMO के 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।इसके पूर्व 31 जुलाई को सीएमओ के दो स्टाफ संक्रमित पाये गये थे। रविवार को पॉजिटिव पाये गये 17 लोग सीएम ऑफिस कैंपस और उसके सटे कैंपस में मिले। एहतियात के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन उनके परिवार के अलावा कार्यालय के लोगों ने कोविड-19 की जांच करायी है।
बारियातू अफसर इंचार्ज,रिम्स के जूनियर डॉक्टर समेत 130 पॉजिटिव
राजधानी रांची में सोमवार को कुल 130 कोरोना पेसेंट मिले हैं। बारियातू पुलिस स्टेशन के ओसी सपन कुमार महथा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। उन्होंने खुद पेसबुक पर उसकी जानकारी से?र की है। उल्लेनयी है कि अब तक बारियातू के अलावा लालपुर, सदर व गोंदा पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज भी संक्रमित हो चुके हैं। हिंदपीढ़ी पुलिस स्टेशन के ओसी भी संक्रमित हुए थे।
स्टेट में 13729 कोरोना पेसेंट
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। स्टेट में सोमवार को तीन अगस्त को स्टेट में कुल 847 नये पेसेंट मिले हैं। इसके सात ही स्टेट में संक्रमितों की कुल संख्या 13729 हो गई है। अबतक 128 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्टेट में अबतक 4816 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सोमवार को बोकारो से आठ, देवघर से नौ, धनबाद से 62, पूर्वी सिंहभूम से 198, गुमला से 23, हजारीबाग से 90, जामताड़ा से 41, खूंटी 92, लातेहार से 31, लोहरदगा से 01, पाकुड़ से 12, पलामू से आठ,रामगढ़ से 54, रांची से 130, साहिबगंज से 34, सरायकेला से 13 और पश्चिमी सिंहभूम से 41 संक्रमित मिले