धनबाद: बरारी रोपवे ऑफिस में खुलाआरएसपी कॉलेज , झरिया एमएलए व वीसी ने किया उद्घाटन

बीसीसीएल के भूलन बरारी रोपवे नुनुडीह कैंपस में आरएसपी कॉलेज झरिया चलेगा। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह व बीबीएमकेयू के वीसी डा अंजनी श्रीवास्तव ने बुधवार को कॉलेज के ऑफिस का उद्घाटन किया। 

धनबाद: बरारी रोपवे ऑफिस में  खुलाआरएसपी कॉलेज , झरिया एमएलए व वीसी ने किया उद्घाटन

धनबाद। बीसीसीएल के भूलन बरारी रोपवे नुनुडीह कैंपस में आरएसपी कॉलेज झरिया चलेगा। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह व बीबीएमकेयू के वीसी डा अंजनी श्रीवास्तव ने बुधवार को कॉलेज के ऑफिस का उद्घाटन किया। 

मौके पर झरिया एमएलए ने कहा कि आरएसपी कॉलेज को बेलगिढ़या शिफ्ट होने से छात्र-छात्रओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पाथरडीह, चासनाला, भौंरा, सुदामडीह,  भूतगिढ़या, भालगोरा, बोरागढ़, भगतडीह, बस्ताकोला, लोदना,भागा, जामाडोबा, जीतपुर, डुमरी, कालीमेला, फुसबंगला, जोड़ापोखर, डिगवाडीह, नुनूडीह आदि जगहों के छात्र-छात्राएं  आरएसपी कॉलेज नामांकित हैं।  कॉलेज के बेलगिढ़या शिफ्ट होने से उनकी परेशानी काफी बढ़ गई थी। क्लास के लिए  10 किमी से ज्यादा दूरी तय करना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि झरिया से बेलगिढ़या आने-जानेका कोई सीधा साधन नहीं होने से काफी कठिनाइयोंका सामना करना पड़ रहा था। भूलन बरारी रोपवे ऑफिस में आरएसपी कॉलेज स्थापित होने से छात्रों की परेशानी दूर हो जायेगी। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल जैन सिंह, प्रोफेसर अनिल महतो, डा दिलीप गिरि, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।