धनबाद: बॉडी की अंतिम संस्कार के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, तोपचांची के 40 गांवों में हड़कंप

तोपचांची ब्लॉक ढांगी पंचायत लेवाटांड़ गांव के एक व्यक्ति की मौत व अंतिम संस्कार संपन्न होने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव लोगों में हड़कंप मच गया है।

धनबाद: बॉडी की अंतिम संस्कार के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, तोपचांची के 40 गांवों में हड़कंप
  • लगभग दो सौ लोगों ने दाह संस्कार में लिया था भाग
  • हेल्थ डिपार्टमेंट की शिथलिता व लापरवाही से सैंकड़ों लोग दहशत में

धनबाद। तोपचांची ब्लॉक ढांगी पंचायत लेवाटांड़ गांव के एक व्यक्ति की मौत व अंतिम संस्कार संपन्न होने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव लोगों में हड़कंप मच गया है। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोग व उनके परिजन परेशान हैं। 
क्या है मामला

PMCH में इलाजरत लेवाटांड़ गांव के एक व्यक्ति का 19 जुलाई को स्वाब जांच के लिए लिया गया था। इलाज के दौरान  22 जुलाई को उसकी मौत हो गयी। हेल्थ डिपार्टमेंट ने मृतक का कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव बताकर बॉडी  परिजनों को सौंप दिया। इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्ति होने के कारण बड़ी संख्या में लोग मृतक के आवास पर पहुंचे थे। लगभग दो सौ लोगों ने अंतिम मृतक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम 24 जुलाई को उनके बेटे को कोरोना संक्रमित बताकर कोविड-19 हॉस्पीटल ले गयी। मृतक व उनके बेटे के पॉजिटिव पाये जाने से लेवाटांड़, ढांगी, श्रीरामपुर, सिंहदाहा, मदैयडीह, प्रधानखंता, ब्राह्मणडीहा, नेरो, लोकबाद समेत 40 गांव के सैकड़ों लोग असमंजस में हैं। कोरोना की संभावित आशंका से लोग भयभीत हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से कोरोना जांच के लिए इलाके में कैंप लगाने की मांग की है। कोरोना पेसेंट मिलने के बाद लेवाटांड़ गांव सील कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए, वहां कर्फ्यू लगाया गया है। 
कतरास चौधरी फैमिली के साथ घटित घटना से लोगों में भय
उल्लेखनीय है कि कतरास रानी बाजार चौधरी फैमिली की एक वृद्ध की मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। रिपोर्ट आने से पहले ही पारंपरिक तरीके से दाह संस्कार हो चुका था। इसके बाद एक-एक कर महिला के पांच बेटे कोरोना के कारण मौते के शिकार हो गये। चौधरी फैमिली के छह मेंबर 17 दिनों में काल के गाल में समा गये। हालांकि महिला के चार बेटे की कोरोना व एक बेटे की कैंसर से मौत हुई है। फैमिली के चार लोगों और कोरोना संक्रमित होकर इलाज करवा रहे हैं। इस घटना से तोपचांची को लोग भी सहमें हुए हैं।