प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग संग की सगाई, बचपन की फोटो शेयर कर किया प्यार का ऐलान

प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग के साथ राजस्थान के रणथंभौर में सगाई कर ली। बचपन की दोस्ती से शुरू हुई प्रेम कहानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल।

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग संग की सगाई, बचपन की फोटो शेयर कर किया प्यार का ऐलान
रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग की सगाई।

नई दिल्ली। गांधी-वाड्रा परिवार में खुशियों का माहौल है। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी बचपन की दोस्त अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली है। इस खास मौके की जानकारी रेहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर दी।

यह भी पढ़ें: रणधीर वर्मा के 35वें शहादत दिवस पर सूफियाना सुरों से गूंजेगा धनबाद , पद्मश्री डॉ भारती बंधु देंगे संगीतमय श्रद्धांजलि

View this post on Instagram

A post shared by Raihan (@raihanrvadra)

रेहान वाड्रा ने अपनी मंगेतर अवीवा बेग के साथ हालिया तस्वीर के साथ-साथ एक बचपन की फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने सगाई की तारीख 29 दिसंबर 2025 लिखी और हार्ट व रिंग इमोजी के जरिए अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की।

रणथंभौर में हुई सगाई

जानकारी के अनुसार, रेहान और अवीवा की सगाई राजस्थान के रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में एक निजी समारोह में संपन्न हुई। इस मौके पर परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त मौजूद रहे।

 प्रियंका गांधी ने दी बधाई

रेहान की सगाई पर उनकी मां प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सोशल मीडिया के जरिए भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “आप दोनों को बहुत सारा प्यार। आप हमेशा एक-दूसरे से प्यार और सम्मान करें, और जैसे आप तीन साल की उम्र से सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं, वैसे ही हमेशा रहें।”

 सात साल से रिलेशनशिप में थे रेहान-अवीवा

सूत्रों के मुताबिक, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले सात सालों से रिलेशनशिप में थे। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में दोनों की शादी हो सकती है, हालांकि अभी शादी की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

अवीवा बेग कौन हैं?

अवीवा बेग दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

पिता: इमरान बेग – जाने-माने बिजनेसमैन

मां: नंदिता बेग – मशहूर इंटीरियर डिजाइनर

बताया जाता है कि नंदिता बेग और प्रियंका गांधी वाड्रा एक-दूसरे को लंबे समय से जानती हैं। नंदिता बेग ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन में भी सहयोग किया था।

 शिक्षा और करियर

स्कूलिंग: मॉडर्न स्कूल, दिल्ली

उच्च शिक्षा: ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म

अवीवा एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं

फोटोग्राफी और मीडिया में पहचान

अवीवा बेग फोटोग्राफी और आर्ट की दुनिया में सक्रिय हैं।

‘Atelier 11’ की सह-संस्थापक

फ्रीलांस प्रोड्यूसर – PlusRymn

पहले PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर

Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न

I Parliament – The Journal की एडिटर-इन-चीफ रह चुकी हैं

जल्द बजेगी शहनाई

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई के साथ ही गांधी-वाड्रा परिवार में जल्द ही शादी की तैयारियों की चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और दोनों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

क्‍या करते हैं अवीवा बेग के माता-पिता?
रेहान वाड्रा की मंगेतर अवीवा बेग दिल्ली के एक जाने-माने कारोबारी घराने से आती हैं। उनके पिता इमरान बेग एक व्यवसायी हैं। उनकी मां नंदिता बेग एक लोकप्रिय इंटीरियर डिजाइनर हैं। बताया जाता है कि प्रियंका गांधी-वाड्रा और नंदिता बेग पुरानी दोस्त हैं। नंदिता बेग ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन में प्रियंका की मदद की थी। बेग परिवार वाड्रा परिवार के करीब है। रेहान और अवीवा एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं।

अवीवा ने दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से की है पढ़ाई
अवीवा बेग ने दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री हासिल की है। अवीवा एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। अवीवा बेग ने आर्ट और फोटोग्राफी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायी है।

वह 'Atelier 11' की सह-संस्थापक भी हैं, जो एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है। पूरे भारत में यह ग्राहकों के साथ काम करती है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित प्रदर्शनियों में अपना काम दिखाया है। फोटोग्राफी के अलावा, अवीवा ने मीडिया और संचार के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। वह 'PlusRymn' के साथ एक फ्रीलांस प्रोड्यूसर हैं। पहले 'PROPAGANDA' में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 'आर्ट चेन इंडिया' में मार्केटिंग इंटर्न और 'I Parliament' के 'The Journal' की एडिटर-इन-चीफ के तौर पर भी काम किया है।