धनबाद: 20 अगस्त को आरएटी से 6500 व 21 अगस्त को आरटी पीसीआर से की जायेगी चार हजार लोगों की जांच, रैपिड एंटीजन किट खत्म

जिले में कोरोना पर काबू पाने तथा उचित प्रबंधन के लिए 20 तथा 21 अगस्त को 10500 लोगों की जांच की जायेगी।जांच अभियान के दौरान ही जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खत्म हो गयी है। किट खत्म हो जाने के कारण कोरोना की जांच प्रभावित हो गई है।कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना का डेथ रेसियो  स्टेट से ज्यादा है। जिले में अब तक 2034 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 28 से ज्यादा हो गई है।

धनबाद: 20 अगस्त को आरएटी से 6500 व 21 अगस्त को आरटी पीसीआर से की जायेगी चार हजार लोगों की जांच,  रैपिड एंटीजन किट खत्म
  • धनबाद का कोरोना डेथ रेसियो स्टेट के एवरेज से भी ज्यादा, जिले में अब तक 28 संक्रमितों की मौत

धनबाद। जिले में कोरोना पर काबू पाने तथा उचित प्रबंधन के लिए 20 तथा 21 अगस्त को 10500 लोगों की जांच की जायेगी। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को आरएटी से टाटा स्टील जामाडोबा में 2000, रेलवे हॉस्पिटल धनबाद में 500, एसीसी सिंदरी में 200, हर्ल सिंदरी में 1500, डीवीसी मैथन में 800 तथा एमपीएल मैथन में 1500 लोगों की जांच की जायेगी। 21 अगस्त को आरटी पीसीआर से झरिया अंचल, गोविंदपुर, बलियापुर, बाघमारा प्रखंड तथा चिरकुंडा नगर पर्षद में 600-600 लोगों तथा धनबाद नगर निगम में 

जांच अभियान के दौरान ही खत्म हो गई रैपिड एंटीजन किट
जांच अभियान के दौरान ही जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खत्म हो गयी है। किट खत्म हो जाने के कारण कोरोना की जांच प्रभावित हो गई है। कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल आने वाले पेसेंट की मंगलवार को रैपिड एंटीजन और ट्रू नेट से जांच नहीं हो सकी। यहां आने वाले पेसेंट का स्वाब लेकर पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट  में भेजा गया, जहां आरटी पीसीआर मशीन से स्वाब की जांच की जायेगी। जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने मंगलवार को मुख्यालय से 10 हजार किट की मांग की है। किट आने के बाद जिले में फिर से बड़े स्तर पर जांच शुरू की जायेगी।

सदर अस्पताल में किट खत्म होने के बाद पीएमसीएच के आरटी पीसीआर जांच पर निर्भरता बढ़ गई है। यही कारण है कि यहां स्वाब जांच के लिए लोगों की भीड़ लग गई। जिला प्रशासन ने भी पीएमसीएच को अधिक से अधिक रिपोर्ट जारी करने को कहा है।16 और 17 अगस्त को जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के निर्देश के बाद अभियान चलाया था। दो दिनों में इसके तहत 10 हजार लोगों की जांच करने का टारगेट रखा गया था, लेकिन दूसरे दिन किट खत्म हो जाने से लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पाई। 10 हजार की जगह 6325 लोगों की ही जांच हो सकी। इसमें 194 लोग संक्रमित पाये गये थे।

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पर डे एवरेज 50 से अधिक नये पेसेंट मिल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन अब अधिक से अधिक कम्युनिटी लेवल पर लोगों की जांच करने का मन बना रहा है। मुख्यालय से किट आने के बाद वृहद पैमाने पर अभियान चलाकर जिले में लोगों की जांच की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों को तैयार किया गया है।
धनबाद का कोरोना डेथ रेसियो स्टेट के एवरेज से भी ज्यादा, जिले में अब तक 28 संक्रमितों की मौत
धनबाद में डेथ रेट 1.40
झारखंड स्टेट का औसत 1.18 
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना का डेथ रेसियो  स्टेट से ज्यादा है। जिले में अब तक 2034 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 28 से ज्यादा हो गई है। इससे धनबाद का डेथ रेट 1.40 हो गया है। यह झारखंड राज्य के औसत से ज्यादा है। स्टेट मेंडेथ रेट का औसत 1.18 है।धनबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण का पेसेंट की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ डेथ के भी आंकड़े हर रोज  बढ़ रहे हैं। 
बॉडी की अंतिम संस्कार के लिए बनाई गई पांच टीम

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों  की बॉडी का अंतिम संस्कार के लिए सफाई कर्मचारियों की पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। टीम के सदस्यों को सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है। इस टीम के सदस्य अस्पताल के संक्रमित शव उठाने से लेकर अंतिम संस्कार तक में सेवा प्रदान कर रहे हैं। यह सभी दिहाड़ी वेतन पर काम कर रहे हैं।