धनबाद: कोरोना पॉजिटिव टुंडी MLA मथुरा महतो को सांस लेने में दिक्कत, टीएमएच जमशेदपुर भेज गये,एंबुलेंस एक्सीडेंट

कोरोना वायरस संक्रमित टुंडी MLA मथुरा प्रसाद महतो को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण धनबाद कोविड-19 हॉस्पीटल से जमशेदपुर टीएमएच भेजा गया है।

धनबाद: कोरोना पॉजिटिव टुंडी MLA मथुरा महतो को सांस लेने में दिक्कत, टीएमएच जमशेदपुर भेज गये,एंबुलेंस एक्सीडेंट

धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमित टुंडी MLA मथुरा प्रसाद महतो को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कई दिनों से बुखार भी नहीं उतर रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें मंगलवार की देर रात धनबाद कोविड-19 हॉस्पीटल से जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया। स्पेशल एंबुलेंस से जमशेदपुर भेजा गया। वह टीएमएच वार्ड में शिफ्ट कर गये हैं। इलाज शुरु हो गया है।

झरिया में एंबुलेंस एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे
कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मथुरा महतो एक सप्ताह से कोविड-19 हॉस्पीटल धनबाद में एडमिट थे। उनका बुखार नहीं उतर रहा है। मंगलवार को सिटी स्कैन में उनकी रिपोर्ट असामान्य पाई गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया। MLA को स्पेशल एबुंलेंस टीएमएच ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस रात के लगभग 12 बजे झरिया झरिया के दुखहरणी मंदिर के पास रोड पर रखे एक ड्रम से एंबुलेंस टकरा गया। इससे एंबुलेंस का चेंबर फट गया। बाद में दूसरे एंबुलेंस से एमएलए को जमशेदपुर भेजा गया। 
लगातार खास रहे थे एमएलए 

मथुरा महतो लगातचार खांस रहे थे। इसके बाद सेंट्रल अस्पताल में उनका एक्स-रे कराया गया। एक्सरे से  सटीक जानकारी नहीं मिली। इसके बाद एमएलए को पीएमसीएच ले जाकर सिटी स्कैन कराया गया। सिटी स्कैन में रिपोर्ट असामान्य मिली। इसके बाद डॉक्टरों ने एमएलए को टीएमएच भेजने का फैसला लिया।