धनबाद: डीसी ने समाहणालय व अनुमंडल ऑफिस का निरीक्षण किया वर्क कल्चर में बदलाव पर जोर 

डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को धनबाद समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसर व स्टाफ को निष्ठापूर्वक एवं समय पर अपने-अपने कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

धनबाद: डीसी ने समाहणालय व अनुमंडल ऑफिस का निरीक्षण किया वर्क कल्चर में बदलाव पर जोर 

धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को धनबाद समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसर व स्टाफ को निष्ठापूर्वक एवं समय पर अपने-अपने कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। कार्यसंस्कृति में बदलाव पर जोर दिया। 

उमाशंकर सिंह ने बुधवार की शाम डीसी का चार्ज लिया था।  डीसी का चार्ज लेते वह 24 घंटे के अंदर ही गुरुवार को एक्टिव हो गये हैं।  डीसी ने पहले ही दिन ऑफिस से बाहर निकलकर समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय का मुआयाना किया। अफसर व स्टाफ से परचिय प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक तथा समय पर अपने कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव एवं रोकथाम के लिए सतर्कता बरतते हुए शारीरिक दूरी का पालन करने तथा कार्यालयों को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। डीसी ने सभी विभाग के कर्मियों का परिचय भी प्राप्त किया। 

डीसी सबसे पहले जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद विधि शाखा, सामाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण कार्यालय, अभिलेखागार, आपूर्ति, सामान्य शाखा, स्थापना शाखा, विधि व्यवस्था, जिला भू अर्जन, राजस्व, नजारत, झारनेट, जनसंपर्क कार्यालय का निरीक्षण किया। डीसी ने अनुमंडल न्यायालय तथा कोषागार का भी निरीक्षण किया।