धनबाद:सात महिला, 10 पुरुष हुए कोविड - 19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज,24 कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगा

कोविड 19 हॉस्पीटल (सेन्ट्रल हॉस्पीटल) से रविवार की रात से 17 पेसेंट स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इसमें सात महिलाएं एवं 10 पुरुष शामिल हैं।धनबाद, झरिया, गोविंदपुर, पुटकी, बाघमारा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद 24 कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का निर्माण किया गया है।

धनबाद:सात महिला, 10 पुरुष हुए कोविड - 19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज,24 कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगा
15 लोगों ने कोरोना को पराजित किया।

धनबाद। कोविड 19 हॉस्पीटल (सेन्ट्रल हॉस्पीटल) से रविवार की रात से 17 पेसेंट स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इसमें सात महिलाएं एवं 10 पुरुष शामिल हैं। स्वस्थ होने वाली एक महिला की उम्र 73 वर्ष है।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज कोविड 19 हॉस्पीटल से 17 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम कोरेंटिन के लिए एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया है।

कोविड 19 हॉस्पीटल के नोडल अफसर डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजेश कुमार ने स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी। इसके बाद घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। साथ ही सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई।

 24 नये कंटनमेंट जोन

धनबाद, झरिया, गोविंदपुर, पुटकी, बाघमारा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद 24 कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का निर्माण किया गया है। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया है। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

 धनबाद: भूदा, बालाजी नगर रोड, नियर डीपीएस स्कूल,सरायरोला, न्यू बैंक कॉलोनी, ड्रीम विला अपार्टमेंट,हाउसिंग कॉलोनी, नियर छठ तालाब, पुलिस लाइन कैंपस, जगजीवन नगर, नियर पानी टंकी, हिंदू मिशन रोड, माडा कॉलोनी, आदर्श नगर रोड, नियर किड्स गार्डन स्कूल,। सीपी सिंह कॉपलेक्स, ए तथा बी ब्लॉक धैया।

झरिया अंचल: इंडस्ट्री कोलियरी, हुसैन नगर, नियर माइनिंग स्कूल, भागा, उपर राजबाड़ी, नियर राम मंदिर, लोदना बाजार, नियर शिव मंदिर। झरिया मेन रोड, नियर प्रसाद नर्सिंग होम।

बाघमारा ब्लॉक: सलानपुर, पादुगोड़ा 345,। नगरीकला 230, बिलबेड़ा 294।

पुटकी अंचल: बड़ा पुटकी, हनुमान मंदिर, नियर चंद्रप्रभा क्लिनिक, करकेंद, मधेशीला भवन, कुसुंडा पोस्ट ऑफिस के पास, जटुडीह, बीसीसीएल कॉलोनी, मुनिडीह ऑफिसर कॉलोनी।

गोविंदपुर ब्लॉक: मधुगोड़ा, संग्रामडीह।

 इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध डरहेगा। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जायेगा।कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी।

 सभी तरह के निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेंगे तथा सभी धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे।कोई कोरोनावायरस से पीड़ित हो या कोरोनावायरस से पीड़ित के संपर्क में आया हो या वैसे व्यक्ति जो कोरोनोवायरस से प्रभावित देशों के प्रवास से जिले के क्षेत्र में प्रवेश किया हो, वे व्यक्ति इसकी शीघ्र सूचना या विस्तृत आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु बाध्य होंगे। संबंधित व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा यथाशीघ्र जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय चिकित्सालय को सूचित करना होगा। प्रभावित स्थल, वार्ड या ग्राम के लोग भौतिक परीक्षण, क्वॉरेंटाइन और इनकी आइसोलेशन एवं चिकित्सा हेतु अपेक्षित सहयोग करेंगे।

13 कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू निरस्त

विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया था। साथ ही एसडीएम राज महेश्वरम द्वारा कंटेंनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था।इन क्षेत्रों में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है। कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

कर्फ्यू से मुक्त एरिया

सुरेंद्र गली, मल्टीटेक आईटीआई, जोड़ाफाटक, रेलवे कॉलोनी, गोमो साउथ। मनईटांड, बैंक ऑफ इंडिया गली, मित्रा क्लीनिक रोड, नियर होटल स्काईलार्क, शास्त्री नगर, मदर टैरेसा कॉलोनी, नियर बेरा कोलियरी, जयप्रकाश नगर रोड, गली नंबर 6, मालती कुंज अपार्टमेंट, सरयू गंगा अपार्टमेंट, अशोक नगर, धोवाटांड। गोल बिल्डिंग, धनंजय सिंह रोड, मनईटांड, गांधी निवास, काली मंदिर रोड, बेकारबांध, नियर पंपू तालाब। भूली सी ब्लॉक, नियर सी ब्लॉक मार्केट, झरिया आइस फैक्ट्री 3 नंबर स्टाफ कॉलोनी, सिंह नगर झरिया, गोविंदपुर के भेलाटांडा।