धनबाद :एसडीएम का हीरापुर मार्केट में औचक निरीक्षण,सोशल डिस्टैंसिंग की अनदेखी, पांच दुकानें सील

एसडीएम राज महेश्वरम ने मंगलवार को हीरापुर इलाके में हीरापुर मार्केट में औचक निरीक्षण में दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग की अनदेखी पकड़ी। पांच दुकानों को सील कर दिया। 

धनबाद :एसडीएम का हीरापुर मार्केट में औचक निरीक्षण,सोशल डिस्टैंसिंग की अनदेखी, पांच दुकानें सील
  • कोरोना रूल्स व सौशल डिस्टैंसिग की उड़ रही है धज्जिया

धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क व सख्त हो गया है। प्रशासनिक अफसर भीड़-भाड़ व मार्केट एरिया में औचक निरीक्षण कर एक्शन ले रहे हैं। एसडीएम राज महेश्वरम ने मंगलवार को हीरापुर इलाके में हीरापुर मार्केट में औचक निरीक्षण में दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग की अनदेखी पकड़ी। पांच दुकानों को सील कर दिया। 
एसडीएम ने निरीक्षण में पाया कि दुकानदार बिना मास्क लगाये बैठे हुए हैं। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। कस्टमर्स की भीड़ है और वे लोग बिना मास्क के हैं।नियमों के उल्लंघन के आरोप में पांच दुकानों को सील करवाया गया। एसडीएम ने कहा कि धनबाद में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। डीसी की ओर से लगातार लोगों से बेवजह घरों से नहीं निकलने, मास्क पहनकर निकले व सोशल डिस्टैंसिंग का पलान करने की अपील की जा रही है। दुकानों में कोरोना को लेकर जारी निर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन नहीं किया जा रहा है। अंतत: प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ रही है।