धनबाद: कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड बैंक स्टाफ होम आइसोलेशन का आवेदन लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे, मचा हड़कंप

डीसी ऑफिस में आज एक घटना से हड़कंप मच गया। हीरापुर तेलीपाड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड बैंक स्टाफ शनिवार को आवेदन लेकर पहुंच गये। चौबे के एक आवेदन था, जिसमें कहा गया कि वह और उनकी पत्नी दोनों पॉजिटिव हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में  रहने की अनुमति दी जाये।

धनबाद: कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड बैंक स्टाफ होम आइसोलेशन का आवेदन लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे,  मचा हड़कंप

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में आम हो या खास सभी कोरोना के चेपच में आ रहे हैं। लगातार कोरोना की स्पीड बढ़ रही है। कोरोना पेसेंट की संख्या 1290 पहुंचट गयी है। डीसी ऑफिस में आज एक घटना से हड़कंप मच गया। हीरापुर तेलीपाड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड बैंक स्टाफ शनिवार को आवेदन लेकर पहुंच गये। चौबे के एक आवेदन था, जिसमें कहा गया कि वह और उनकी पत्नी दोनों पॉजिटिव हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में  रहने की अनुमति दी जाये।

समाहरणालय के ऑफिस सुपरिटेंडेंट ने जब उनका आवेदन लिया और उनकी बात सुनी तो वहां स्टाफ में हड़कंप मच गया। तुरंत संबंधित व्यक्ति को बाहर किया गया। समाहरणालय के स्टाफ इधर-उधर दौड़ भाग करने लगे। इस घटना के बाद डीसी ऑफिस के स्टाफ में वायरस का और खतरा मंडराने लगा है। जिस स्टाफ ने पॉजिटिव व्यक्ति का आवेदन लिया था वे अब सकते में हैं।

उल्लेखनीय है कि डीसी ऑफिस के स्टाफ ट्रेजरी अफसर, भूअर्जन शाखा के क्लर्क संक्रमित हो चुके हैं। सिटी एसपी व डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) भी संक्रमित हैं। एक पुलिस स्टेशन के ओसी समेत जिले के आधा दर्जन पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं।